चोटी पर किया गया कमेंट जवाब देने पर मारपीट कर किया बेहोश....

कलाम द ग्रेट न्यूज़। ब्यूरो प्रमुख ज्ञान प्रकाश मित्र। 

9721071175

*चोटी पर किया कमेंट, जवाब देने पर मारपीट कर किया बेहोश*

बस्ती 8 अगस्त

 कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम चरकेला में चोटी पर टिप्पणी को लेकर एक 22 वर्षीय  युवक की पिटाई का मामला सामने आया है  |

 सोमवार को चरकैला ग्राम का शिवपूजन यादव पुत्र घनश्याम यादव रास्ते से जा रहा था तभी दूसरे समुदाय के सिराज,नौशाद, आमिर सहित आधा दर्जन लोगों ने उसकी चोटी पर धार्मिक टिप्पणी करना चालू कर दिया | नाराज होकर जब उसके द्वारा जवाब देने पर उन लोगों ने उसको मारा और जब वह बेहोश हो गया तो उसको छोड़ कर भाग गए |

 सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट बनहरा ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है |

 वहीं थानाध्यक्ष कलवारी  आलोक श्रीवास्तव का इस घटना के वाबत कहना है कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर,चार लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है बाकी लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी |

 वहीं लोगों का कहना है कि कलवारी पुलिस नेतृत्व कार्रवाई न करके मामले के अल्पीकरण करने में ही सारी ऊर्जा लगा दिया | और गंभीर धाराओं की जगह मामले अल्पीकरण करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया  |

 इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी पर सवाल उठे हैं