ग्रुप केंद्र , के०रि०पु०बल , लखनऊ परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार के विभाग सीबीसी लखनऊ द्वारा लगाई गई पांच दिवसीय प्रदर्शनी , मेरी माटी मेरा देश के प्रचार - प्रसार जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन .....

 कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र के.रि. पु. बल, लखनऊ (उ0प्र0) संख्या. एच. चार. 01/2023-24

दिनांक 25 अगस्त 2023

प्रेस विज्ञप्ति

ग्रुप केन्द्र, के०रि०पु०बल, लखनऊ परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग सीवीसी लखनऊ द्वारा लगायी गयी पाँच दिवसीय प्रदर्शनी दि० 21.08.23 से 25.08.23 मेरी माटी मेरा देश के प्रचार-प्रसार जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन ।

केन्द्रीय संचार ब्यूरों, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव', 'मेरी

माटी, मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र परिसर में दिनांक 21.08.23 से 25.8.23 तक चला। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था । इस समारोह का मुख्य उद्देश्य आजादी के 75 साल पुरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को याद कर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की यादों को ताजा करना था ।

2 समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहें माननीय श्री सतपाल रावत, महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र व विशिष्ट अतिथिगण श्री डी0के0 त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक, रेंज, श्री शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र लखनऊ, श्री दुर्गेश त्रिपाठी, वरिष्ट समाज सेवी रहे । श्री मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, के0सं0 ब्यूरों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मपन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने संबोधन में सर्व प्रथम स्कूली बच्चों से सवाल किया कि चन्द्रयान-03 चन्द्रमा के दक्षिण छोर पर तीसरे प्रयास में क्यों पहुँचा, इसके जवाब में स्वंम उन्होंने कहा कि क्योंकि हम दो प्रयासों में

असफल रहे थे और तीसरे प्रयासों में हम सफल रहे विश्व इतिहास में यह पहला अवसर था कि भारत ने चन्द्रमा के दक्षिण छोर में सबसे पहले अपने तिरंगे के साथ चन्द्रमा पर अपना यान उतारा, इससे सिद्ध होता है कि 'मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती । बच्चों से रू-ब-रू होकर उन्हें पढ़ाई के साथ अपने सेहत का भी खास ध्यान रखने को कहा, अगर आप स्वस्थ रहेंगें तो देश स्वस्थ रहेगा । राष्ट्र प्रथम का अर्थ समझाते हुए उन्होंने ने कहा कि 'अपने स्वार्थ को छोड़कर सबसे ऊपर हम देश के कार्य को करेंगें न कि अपने पहले निजी कार्य को देश को जोड़ने के लिए हमेशा जाति, धर्म, प्रान्त, भाषा से ऊपर उठकर कार्य करना होगा तभी हमारा देश वर्ष 2047 " तक एक विकसित देश की श्रेणी में आ सकेगा । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ उपस्थित सभी जवानों व दर्शकों को 'जब तक है दम, राष्ट्र प्रथम का शपथ दिलाते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।


विशिष्ट अतिथि श्री शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक, नें पिछले 05 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में आजादी के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता के बाद जन्में हम लोगों को आवश्यक है कि स्वतन्त्रता संग्राम को समझे । उन्होंने कहा कि देश को आवश्यकता है कि हर बच्चा देश के लिए कुछ बड़ा करें, आत्मनिर्भर उद्वयमी बने, नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने। जीवन में कुछ बड़ा करने की सोच के साथ बड़ा करने का प्रयास करें ।


इस महोत्सव में चित्रकला प्रदर्शनी, डांस व ताइकान्डो प्रश्नोत्तरी, आर्ट गैलरी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने विजेता प्रतियोगियों को अपने दस्तों से पुरस्कार वितरित कर उनका मनोबल बढाया व समापन की घोषण की । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल व केन्द्रीय सूचना ब्यूरों के अधिकारीगण तथा केन्द्रीय विद्यालय बिजनौर लखनऊ के छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे ।


उप. कमाण्डेंट (प्रशा.) ग्रुप केन्द्र. के.रि. पु. बल. लखनऊ उप कमाण्डेंट (प्रशा० )