एसपी ने परशुरामपुर थाने का किया गया आकस्मिक निरीक्षण दिए निर्देश....

 कलाम द ग्रेट न्यूज़ । ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

*एसपी नें परशुरामपुर थाने का किया गया आकस्मिक निरीक्षण दिये निर्देश* 

»»» एस पी नें जियनापुर के पास हुई लूट के संबंध में घटनास्थल का किया निरीक्षण -

 बस्ती 9 अगस्त       पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आज परशुरामपुर थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया |

 पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, कार्यालय का निरिक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर,निरोधात्मक करवाई रजिस्टर,हिस्ट्री शीटर रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों को देखा तथा उसके रखरखाव आदि के बारे में उचित निर्देश दिया |

 उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से वह इमानदारी पूर्वक करें |

 उन्होंने बीट कांस्टेबल  को अपने क्षेत्र में ज्यादा ज्यादा भ्रमण कर वहां के संभ्रांत  लोगों के संपर्क में नियमित रूप से रहे | क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता की शिकायतों का निस्तारण विधिपूर्वक तथा समय से करें |

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परशुरामपुर के अंतर्गत ग्राम जियनापुर के पास हुई लूट के संबंध में घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए |

 इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकार हरैया शेषमणि उपाध्याय, पी आर ओ पुलिस अधीक्षक तथा थाना परशुरामपुर के अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित रहे  |