डीएम ने ईवीएम मशीनों के प्रथम चरण का किया निरीक्षण , दिए निर्देश

 कलम द ग्रेट न्यूज़। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दुबे

9721071175

*डीएम ने ईवीएम मशीनों के प्रथम चरण का किया निरीक्षण दिए निर्देश*

बस्ती 30 अगस्त       जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने सदर तहसील में ईवीएम मशीनों का प्रथम चरण का जॉच का निरीक्षण किया।

 उन्होने एफएलसी हाल के लिए निर्धारित हाल में आने वालों के लिए रखे गये रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया है कि एफएलसी कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी ही हाल में प्रवेश करें।

 जिलाधिकारी ने  बैंगलोर से आये अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 सितम्बर तक एफएलसी का कार्य पूरा करें।

उन्होने बताया कि लगभग 3500 मशीनों का एफएलसी किया जाना है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, चकबन्दी अधिकारी,नोडल अधिकारी ईवीएम मशीन, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।