लखनऊ से रामेश्वर जाने वाली तीर्थ यात्रियों की ट्रेन के एक कोच में आग लगने से तीर्थ यात्रियों की मौत , कई संख्या में घायल...

 *ब्रेकिंग न्यूज*

लखनऊ से रामेश्वरम जाने वाली तीर्थयात्रियों की ट्रेन के एक कोच में आग लगने से आठ तीर्थ यात्राओं की मौत , बड़ी संख्या में कई घायल

तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन के पास रोकी गई गाड़ी

लखनऊ 63 तीर्थ यात्री भी इसी ट्रेन से रामेश्‍वरम जा रहे थे

छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय हुआ धमाका! हादसा का कोई मूल्यांकन नहीं होता है। बल्कि हमें खुद सावधानी बरतनी चाहिए कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री बहुत होते हैं कौन कहां से आ रहा है किस मां का लाल कहां सफर कर रहा है ऐसे बहुत से यात्री होते हैं जो अपने दूर दराज घर से अपने काम के लिए अपने रोजगार के लिए और अपने किसी परिवार से मिलने के लिए सफर कर रहे होते हैं। बल्कि यह हादसा को रोकने के लिए ट्रेन के कोच में रहने वाले को भी सावधानी बरतनी चाहिए और जो ट्रेन के कोच में कुक का काम कर रहे हो उन्हें भी या ध्यान रखना चाहिए कि कोई गैस खुला तो नहीं है अगर खुला है तो उसे सावधानी से बंद करें दोबारा चेक करें जिस किसी भी हास्य का शिकार न होना पड़े। मौके से फायर ब्रिगेड पहुंचकर ट्रेन में लगे आज को बुझाने की कोशिश में जुटे।