जिलाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एमडीए कार्यक्रम का दवा खाकर किया शुभारंभ...

कलाम द ग्रेट न्यूज़। ब्यूरो प्रमुख ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

 *सामग्री ने फाइलेरिया सीसीए कार्यक्रम के तहत प्रबंध निदेशक कार्यक्रम का शुभारंभ किया*

10 अगस्त प्रीमियर लीग के स्टूडियो, मिशिगन स्टेडियम के स्टेडियम एम.डी.ई. कार्यक्रम 2023 का शुभारम्भ औषधि विवरण एवं खिलाड़ी श्री कृष्ण पांडे इंटरनैशनल नामांकन में।

 नॉर्वेजियन ने कार्यकारी अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षकों, छात्र-शैक्षणिक एवं अन्य नागरिकों को फाइलेरिया संकल्प नियुक्त किया।

इस अवसर पर निकाली गई फ़ाइल एम.डी.पी. किट भराई। 

 उन्हें बताया गया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 2305 रिपोर्ट लगाई गई है, जो रात 11 बजे से घर-घर जाएंगी और अपने सामने दवा खिलाएंगी। खाली पेट दवा नहीं खाना है। परिवार के सदस्यों के लिए दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। समेकित निर्देशिका करके बचे हुए हितग्राहियों को दवा की पेशकश की जाएगी। छूटे हुए व्यक्तिगत स्वास्थ्य केंद्र पर विक्रेता दवा खा फ़ाइनें। रेव ने कहा कि फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की टीम दवा लेकर यहां पहुंचे। रावत ने कहा कि किसी को भी मरीज को दवा से छूट नहीं देनी चाहिए, क्योंकि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। 

    इस अवसर पर ऑटोमोबाइल डा. आर.पी. मिश्रा ने बताया कि फाल क्यूलेक्स मच्छर के कटर से एरिया है। मच्छर के काटने के 10-15 टुकड़े के बाद यह हाथ, पैर, स्तन या अंडकोश की सूजन होती है, जिसे हम डायनासोर भी कहते हैं, पेशाब में सफेद रंग के टुकड़े का स्ट्रा काइल्यूरिया, लंबे समय से सूखी खांसी आना, पुराना इस्नोफिलिया आदि के रूप में इसमें दिखाई देता है। फाइलेरिया रोग, हाथीपांव एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया औषधि का सेवन ही एकमात्र उपाय है।

   उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत टीमे घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। इसके अलावा जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर भी दवा उपलब्ध रहेंगी, जहॉ व्यक्ति जाकर दवा खा सकता है। ये दवाए निःशुल्क खिलायी जायेगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, मलेरिया अधिकारी आई. ए. अंसारी, डा. अजीत कुमार कुशवाहॉ, श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कालेज के प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ला, शिक्षक-शिक्षिकाए व छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image