कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनी के ग्राम प्रधान राजेश भारती ने गांव के दबंगों पर गौशाला को तोड़ने - फोड़ने का लगाया आरोप...

 *ग्राम प्रधान द्वारा दबंगों पर गौशाला तोड़ने - फोड़ने  का लगाया आरोप*

" बस्ती 27 अगस्त"              

कुदरहा विकास क्षेत्र  के ग्राम पंचायत कचनी के ग्राम प्रधान राजेश भारती ने गांव के दबंगों पर गौशाला को तोड़ने - फोड़ने का आरोप लगाया है ।

 ग्राम प्रधान नें आरोप लगाया है कि दलित गरीब परिवार से  के  ग्राम प्रधान होने के कारण गांव के कुछ दबंग लोग ईर्ष्या द्वेश की भावना रखते हैं और गांव के कुछ दबंग लोग आपस में मिलकर ग्राम पंचायत की क्षति करने के लिए तथा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों से ईर्ष्या - द्वेश जलन रखते हैं ।

 धर्मवीर शुक्ला के खिलाफ मुकदमा सं०-212/2023, धारा 323,504,506 आईपीसी व 3 (1) द 3 (1) घ ,3 ( 2 ) व एससी - एसटी एक्ट के तहत लालगंज थाने में पंजीकृत है,  जिससे धर्मवीर शुक्ला ग्राम प्रधान से काफी नाराज है । धर्मवीर शुक्ला अपने साथियों को लेकर दिनांक - 23-08-2023 को गौशाला में  निर्माण हुए पिलर को तोड़ दिया ।

 ग्राम प्रधान ने धर्मवीर शुक्ला के साथी जर्नादन से वानपुर से आते समय रास्ते में पूछा कि गौशाला में बने पोल को किसने तोड़ दिया तब जनार्दन ने बताया कि हम सब मिलकर धर्मवीर शुक्ला की कहने पर गौशाला के पिलर को तोडे है | जिसमें जनार्दन पुत्र राम दौड़ ,बंशीलाल पुत्र लालमन ,राजीव पुत्र बहाऊ, धर्मवीर शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश आदि दबंगों ने गौशाला में बने चरनी एवं पिलर को तोड़ दिया है । धर्मवीर शुक्ला ने अपने साथियों से कहा कि लालगंज थाने पर हमारी लम्बी जुगाड़ है हम लोगों का कुछ नहीं होगा ।

ग्राम प्रधान राजेश भारती ने बताया कि एक बार पहले भी गौशाला में लगे किनारे - किनारे सीमेंट के खंभे को किसी ने तोड़ दिया था जिसकी सूचना लालगंज थाने पर हमने दिया था | लालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर गौशाला में सीमेंट के टूटे खंभे की जांच किया था लेकिन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था । किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने के कारण गांव के दबंगों का हौसला बुलंद हैं इसीलिए दोबारा गौशाला में लगभग 1 लाख रुपये से ऊपर का नुकसान दबंगों ने कर दिया हैं । जिसकी शिकायत जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है | अभी तक जिलाधिकारी एवं लालगंज पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ग्राम पंचायत में दबंगों द्वारा बार - बार विकास कार्यों की शिकायत किया जा रहा है कि बिना कार्य कार्य कराये भुगतान हो गया है ताकि ग्राम प्रधान परेशान होकर हमारे खिलाफ दर्ज पंजीकृत मुकदमें में सुलह - समझौता कर ले । लेकिन ग्राम पंचायत में दबंगों की दाल नही गल रही है ।  मीडिया टीम से सचिव कमलेश सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान राजेश भरती द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराया जा रहा है लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा विकास कार्यों में बांधा डालने का कार्य कर रहे हैं । जिससे ग्राम पंचायत का विकास समुचित रूप से नही हो पा रहा है ।

कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175