रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया vs पत्नी भवानी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर....

 कलाम द ग्रेट न्यूज। पत्रकार यश प्रताप यादव।

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया vs पत्नी भानवी सिंह तलाक मामला ।

राजा भैया की साली और भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने हज़रत गंज थाने में दी तहरीर 

साध्वी सिंह ने अपनी बहन भानवी सिंह और निजी न्यूज चैनल के पत्रकार आभिषेक उपाध्याय के ख़िलाफ़ दी तहरीर 

साध्वी सिंह का कहना है की बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक ज़मीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर भानवी सिंह ने अपनी माँ के साथ कई बार मारपीट किया है जिसमें पुलिस बुलाने तक कि नौबत आ गई थी साध्वी सिंह ने लिखा है उन्हें बदनाम करने के लिए एबोर्शन जैसी बात कही थी. उनकी 18 साल और 11 की बेटी है और इस आरोप से उनके निजी जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. तो वही पत्रकार अभिषेक उपाध्याय द्वारा बिना उनका पक्ष लिए हुए अपने चैनल पर एक पक्षीय स्टोरी चलायी जिससे उनके निजी जीवन और सामाजिक जीवन पर असर पड़ा है मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूँ लिहाज़ा इस मामले में उचित धारा में मुक़दमा दर्ज कराया जाये.

साध्वी सिंह ने महिला आयोग और भारतीय प्रेस परिषद के साथ साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी निजी चैनल द्वारा प्रायोजित खबर चलने की शिकायत भेजी है।