गोताखोरों की टीम किसी फरिश्ते से कम नहीं , अब तक के 345 से अधिक लोगों की जान बचाई -गोताखोर निषाद।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। सम्पादक जय शंकर यादव।

*उत्तर प्रदेश खबर*

गोताखोरों की टीम किसी फरिश्ते से कम नहीं अब तक के 345 से अधिक लोग विचार बचाई।

एक थे भक्त वत्सल भगवान राम के सेवक निषाद राज जो एक मिसाल बनकर के मानवता को यह सीख दी कि जाति पात का कोई भेदभाव नहीं होता है। भगवान राम के लिए निषाद राज अपने प्राणों की आहुति देने के लिए भी तैयार थे और उनकी मित्रता की गाथा पूरे भारत में है ठीक उसी प्रकार अपने उत्तर प्रदेश अयोध्या कैंट में गोताखोरों में एक नाम श्री भगवान दिन निषाद और उनके साथी सहपाठी निषाद जो फरिश्ता बंद करके गोताखोरी कर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं अब तक के कई लोगों को जीवन दिया।

फरिश्तों को किसी ने नहीं देखा, लेकिन अयोध्या कैंट स्थित गुप्तारघाट निवासी श्री भगवानदिन निषाद, प्रदीप निषाद, बालकिशन निषाद सहित गोताखोरों की टीम किसी फरिश्तों से कम नहीं है,तटीय क्षेत्रों इलाकों में डूबते लोगों को नई जिंदगी देने वाले, और डूबने वाले लोगों की जिंदगी को संजोने वाले जल जीवन रक्षक अदम्य साहस और बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले, युवा गोताखोरों की टीम ने अब तक लगभग 345 से अधिक लोगों की नई जिंदगी और लगभग 1700 सौ से अधिक लोगों की शवों को तलाश कर बाहर निकालकर बहादुर की मिसाल पेश की। जब भी कहीं भी तटीय क्षेत्रों इलाकों जैसे अयोध्या, बहराइच, जौनपुर, बलरामपुर, लखनऊ, बनारस, बलिया, गोंडा नवाबगंज, अम्बेडकर नगर टांडा जैसे इलाकों में किसी को भी डूबते देखते हैं या सूचना के माध्यम से जानकारी होती है तो अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर उसे बचाने के लिए सरयू की बीच धारा में कूद पड़ते हैं। उनकी टीम के इस जज्बे और अदम्य साहस को देखते हुए पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने कई बार इन्हें सम्मानित भी किया। आज इन लोगों की अदम्य साहस को देखते हुए मैंने कई बार इन लोगों को कई सार्वजनिक स्थानों पर सम्मानित करते हुए इन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

संसदीय विधायक बृजभूषण सिंह ने कहा  मेरी इच्छा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर इस विषय की जानकारी से अवगत कराकर सम्मानित करवाने का काम करूंगा। जिससे इनके हौसले, जज्बे और अदम्य साहस और बहादुरी की गौरव गाथा की प्रेरणा लोग सकें।

                  कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

               kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935 ,9129074590

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करे।



Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image