बोलेरो की चपेट में आने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की हुयी मौत।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*बोलेरो की चपेट में आने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की हुयी मौत*

बस्ती 29 सितम्बर 23.

अनियंत्रित बोलोरो की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

रुधौली।

थाना क्षेत्र के करमाहिया चौराहे पर दाढ़ी बनवाने जा रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित बोलेरो संख्या 76 यू 3395 ने चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में बुजुर्ग को बोलेरो ड्राइवर द्वारा अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लेकर पहुंचा और वहां से फरार हो गया। बुजुर्ग की पहचान रामप्रसाद यादव 80 वर्ष पुत्र हरखु यादव के रूप में की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राम प्रसाद ग्राम अंदेवरी के निवासी थे जो दाढ़ी बनवाने हेतु अंदेउरा चौराहे पर जा रहे थे।

मृतक के बेटे गंगाराम ने रुधौली पुलिस को तहरीर देकर उक्त ड्राइवर समेत अन्य विधिक करवाई करने की मांग किया है। मृतक के तीन लड़के हैं जिसमें दो बाहर रहकर जीविकोपार्जन करते है। पिता की देखभाल करने के लिए गंगाराम घर पर रहकर खेती बाड़ी भी करते थे।

 वहीं लोगों का कहना है कि लगभग 30 मिनट तक घायल बुजुर्ग के तड़पने के बाद भी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया और तड़प तड़प कर बुजुर्ग की मौत हो गई |

 लोगों का कहना है कि यदि समय से इलाज मिल गया होता तो हो सकता था बुजुर्ग की जान बच जाती |

 सूचना पाकर पहुंची रुधौली पुलिस ने   शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया |

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 ,

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*सांसद खेल महाकुंभ तीन का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का झिनकू लाल त्रिवेदी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी में हुआ अब उद्घाटन*
Image
*नगर पंचायत नगर बाजार में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का आयोजन 18,19 व 20 दिसंबर को होगा- राणा दिनेश प्रताप सिंह*
Image
*पुलिस अधीक्षक नें ग्राम प्रहरियों को शीतकालीन वस्त्र प्रदान किये*
Image
*क्षेत्राधिकार कलवारी ने किया नगर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण दिए निर्देश*
Image
*सभी तहसीलदार एक वर्ष से अधिक के लंबित मुकदमों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण करें - जिलाधिकारी*
Image