कलाम द ग्रेट न्यूज़। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे ।
9721071175
*अज्ञात कारणों से कुंडी से लटका मिला बालिका का शव*
बस्ती 13 सितम्बर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर की रहने वाली 16 वर्षीय रोशनी पुत्री सोमई 12 सितम्बर की देर शाम कमरा बंद करके छत की कुंडी से लटक कर अपनी जान दे दी | परिजनों ने जब कमरा खोला तो रोशनी का शरीर कुंडी से लटक रहा था | परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
परिजनों से इस मामले में पूछताछ कर जानकारी की जा रही है |.
कलाम द ग्रेट न्यूज़। खबरें सबसे पहले।
Kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935, 8896451232