कई माह बीत जाने के बाद भी लालगंज पुलिस ने दिव्यांग महिला का मुकदमा नहीं किया दर्ज।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*कई माह बीत जाने के बाद भी लालगंज पुलिस ने दिव्यांग महिला का मुकदमा नही किया दर्ज*

 बस्ती 21 सितम्बर   लालगंज पुलिस द्वारा 5 माह बीतने के बाद भी मारपीट के मामले में दिव्यांग वन्दना पाण्डेय का मुकदमा दर्ज नही कर रही है । 

जानकारी देते चलें कि 12 अप्रैल 2023 को शाम 7:30 बजे अमित पांडेय ,राकेश पांडेय ,सुनीता पांडेय , तनूजा पांडेय ने दिव्यांग वंदना पांडेय के घर में घुसकर दिव्यांग बंदना पांडेय के ऊपर लाठी - डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े एवं लाठी डंडा तान कर जान से मारने की धमकी दिया था और मोबाइल एवं सोने की चेन छीन लिया था एवं घर में परिवार के सदस्य न मिलने पर मकान में रखा लैपटॉप और घर में रखे सामान को तोड़-फोड़ दिया था ।

अमित पांडेय द्वारा धमकी दिया गया था  कि दिव्यांग वंदना पांडेय के पूरे परिवार को बोटी - बोटी काटने एवं 4 साल बाद जान से मारने की धमकी भी दिया था । पीड़ित दिव्यांग वंदना पांडेय ने घटना की सूचना 112 नम्बर की पुलिस को दिया था और चौकी प्रभारी महसों से संपर्क करके घटना को अवगत कराया था |

चौकी प्रभारी द्वारा उक्त मामले में रुचि न लेने पर उसी रात थाना प्रभारी लालगंज को तहरीर देने के लिए पीड़ित परिवार गया था,लेकिन लालगंज थाना प्रभारी ने रात में तहरीर लेने से इनकार कर दिया था । दिव्यांग बन्दना पांडेय 90% विकलांग है । 90% दिव्यांग होने के कारण आने - जाने में पूरी तरह असमर्थ हैं ।  05 माह से लगातार न्याय के लिए भटक रही है ।

 न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती , जिलाधिकारी बस्ती एवं मा० मुख्यमंत्री तक शिकायत किया था लेकिन लालगंज पुलिस द्वारा एवं जांच अधिकारी द्वारा जांच के नाम फर्जी रिपोर्ट लगाया जा रहा है । दिव्यांग वन्दना पाण्डेय ने बताया कि 05 माह से कई बार महसों पुलिस चौकी , लालगंज थाना , एसपी , डीएम कार्यालय तक आने जाने में कई हजार रुपये किराया लग गया है अब मात्र आत्म हत्या करना बाकी है । दिव्यांग वन्दना पाण्डेय शारीरिक विकलांगता के साथ मानसिक तनाव झेल रही है । प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए तरह - तरह की कानून जारी कर रही है लेकिन दिव्यांग वन्दना पाण्डेय को 05 माह से न्याय न मिलना प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है ।

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार ने बताया कि शिकायत के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है उक्त मामले की जांच की जा रही है, जांच में मामले की सही पुष्टि होने पर जल्द ही मुकदमा दर्ज करने के लिए लालगंज थाने को निर्देशित किया जायेगा ।

दिव्यांग वन्दना पाण्डेय के साथ अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करे।

Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image