कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
97210 711 75
*नौकरी देने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला अभियुक्त आया पुलिस के हाथ*
बस्ती 25 सितम्बर 23. लालगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक राम भवन प्रजापति व कांस्टेबल सत्य पाल यादव,पंकज कुमार सिंह द्वारा हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर जलसाजी व फर्जीवाड़ा कर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया |
अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र राम शंकर, उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी बेलवा जोर थाना वाल्टरगंज बस्ती नें प्रमेन्द्र कुमार गौतम पुत्र सूर्य नाथ निवासी विजवलिया, पोस्ट.गोनार थाना लालगंज बस्ती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र की दिया कि सुजीत कुमार द्वारा मुझे लखनऊ हाई कोर्ट में सहायक चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख रुपए अलग-अलग तारीख में अपने खाते से दिया उसके कुछ दिन बाद 83 हजार रुपए नकद सुजीत कुमार व उनके साथ राम शंकर को दिया |
उसके बाद उन लोगों ने डाक द्वारा नियुक्ति पत्र भेज दिया जो पूरी तरीके से फर्जी है |
आरोपियों द्वारा 183000 रुपए उनसे हड़प लिए तथा मांगने पर आनाकानी व जान से मारने की धमकी देने लगे | पिछले 10 महीने से फोन पर व सामने जाकर पैसे मांगा गया किंतु वह दबंग किस्म के हैं और अपशब्द कहते हुये जान से मारने की धमकी देते हैं |
प्रार्थना पत्र के आधार पर लालगंज पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को खोज रही थी |
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935,
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।