कलाम द ग्रेट न्यूज। रिपोर्ट राजकुमार 933629042
गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में अवधपुरी खंड एक में बरसात की पानी व अन्य निकासी का पानी एक जगह जमावड़ा।
पानी की जमावड़ा से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जागीर हो या कोई लोग आने जाने वाले सभी को इन गंदे पानी में गुजरकर जाना पड़ता है।
वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे उन्हें गंदे पानी के बचों से जान को जोखिम डाल करके अपनी साइकिलों से रनिंग करते हुए गुजरते हैं बच्चों को क्या पता किसी इन्हीं कीचड़ में गिरने से चोट लग सकती है कि पानी के अंदर कंकर है पत्थर क्या है इन नन्हे हाथों को क्या पता। महिलाएं रोज अपने दिल्ली के मरिया कार्यों को लेकर के आवागमन इन्हीं गंदे पानी के पीछे गुजरना पड़ता है।
अवधपुरी खण्ड 1 खरगापुर नगर में राजजनरल स्टोर में लेकर पालजनरल स्टेपैसे लेकर गनेश यादव के घर आगे तक जल भराव एवं नाली विकाशीन होने के कृष्ण स्कूली बच्चों व भाते जाने वाले राहगीरी को काफ 3 परेशानी हो रहा है। कृष्णा सम्बन्धित अधिकारी मेरी समस्या का समाधन करें।
वहां के रहने वाले जनता और राहगीर या अपील कर रहे हैं कि हमारी कोई तो समाधान सुने ना तो वहां के संसदीय सांसद ना तो वहां के प्रधान मुखिया कोई भी समस्या का समाधान करने के लिए समय से नहीं पहुंचता और रैगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है अपनी दिनचर्या का पालन करने के लिए।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहल।
kalamthegreat9936@gmail.com
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करे।