थाना गोमती नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव ।

 लखनऊ

कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ हर्ष बदलानी।

*थाना गोमती नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव* 

जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है 

मिठाई वाले चौराहे के पास रेलवे ट्रैक  पे मिला शव (30) लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने पर चारों तरफ अपर तफ्रीका माहौल न जाने किसका सब है अभी तक इसका कोई पहचान नहीं हो पाया है पुलिस इस घटना को बड़ी किसने छोड़ करने के लिए लगी हुई है की या बरामद शव किसका है।

क्योंकि रेलवे फाटक पर मिलन और उसको पहचाना ना होना ही सबसे कठिन कम होता है पुलिस विभाग कर्मियों के लिए।

Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image