मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

97210 711 75

*मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा*

बस्ती 29 सितम्बर 23.

 आगामी 04 अक्टॅूबर को मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद बस्ती में आगमन को देखते हुए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा किया।

उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय पर बने रहें। सभी मण्डलीय अधिकारी जिले से प्राप्त रिपोर्ट की क्रासचेकिंग भी करें। गौर में गौशाला में मृत गोवंशीय पशुओं के संबंध में समय पर सूचना ना देने पर उन्होने असंतोष व्यक्त किया तथा अपर निदेशक पशुपालन को नियमित निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होने पिछले चार महीने में गौशाला के पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की रिपोर्ट भी तलब किया है। 

उन्होने मण्डल स्तर पर सृजित पदों एवं रिक्त की सूचना भी मांगा है। उन्होने इन्वेस्टर्स समिट 2023 में एमओयू साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं की जानकारी भी मांगा है। उन्होेने धान खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वर्ष 2022-23 में किसानों के बकायें के भुगतान की कार्यवाही में तेजी लाये। आरएपसी ने बताया कि मण्डल में कुल 341 धान क्रय केन्द्र खोले जा रहे है तथा अब तक छः हजार से अधिक किसानों ने अपना रजिस्टेªशन भी करा लिया है।  

मंडलायुक्त नें धान कटाई के बाद पराली प्रबंधन के लिए अधिकारियों को आगाह किया है। उन्होने कहा कि सी-टू योजना के तहत दिये गये यंत्रों का उपयोग किया जाय। उन्होेने गन्ना मूल्य भुगतान, डेयरी, उद्यान विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा किया। 

उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग मखौड़ाधाम कारीडोर प्रोजेक्ट को शीघ्र तैयार करायें। उन्होेने डूडा को निर्देशित किया कि दीपावली तक सभी आवास पूर्ण कराकर लाभार्थियों को इसकी चाभी उपलब्ध करायें। उन्होने अटल आवासीय विद्यालय की समस्याओं के संबंध में श्रम विभाग से रिपोर्ट तलब किया है। उन्होेने आरटीओ को निर्देशित किया कि प्राईवेट मोटर ट्रेनिंग स्कूल एवं अवैध टैक्सी स्टैण्ट की जॉच करें।

उन्होेने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया कि स्कूलों के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण में तेजी लाये। सुनिश्चित करे कि जर्जर भवनों में पढाई ना हो तथा उसके दीवार पर इस आशय का बोर्ड भी लगा दें। उन्होने पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया कि दीपावली के पहले सड़को को गड्ढामुक्त करे। उन्होने डिजिटल क्राप सर्वे, खादी ग्रामोद्योग, सेतुनिगम, बाढ, आईसीडीएस, जलनिगम आदि विभागों की भी समीक्षा किया। 

बैठक का संचालन जेडीसी पी.के. शुक्ला ने किया। इसमें अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, प्रभारी वन संरक्षक नवीन कुमार शाक्य, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, हाईडिल के रामदास, सिंचाई के लवकुश सिंह, बाढ के अवनीश साहू, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एन.के. पाण्डेय, संयुक्त निदेशक शिक्षा ओम प्रकाश मिश्र, एडी बेसिक संजय शुक्ल तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

             कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 ,

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image