डी फार्मा एवं बी फार्मा के बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एसआईटी का गठन।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*डी फार्मा एवं बी फार्मा के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों खिलाफ एसआईटी का गठन*

 बस्ती 14 सितंबर   डी फार्मा व बी फार्मा के बच्चों तथा उनके अभिभावकों द्वारा उनके साथ हुए

 खिलवाड़ के मामले को आईजी बस्ती परिक्षेत्र आर. के.भारद्वाज के समक्ष रखा |

 प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आइजी आर के भारद्वाज ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती को निर्देशित किया की बस्ती के कप्तानगंज व कोतवाली थानों पर पंजीकृत अभियुक्तों के विवेचना निस्तारण हेतु एसआईटी टीम का गठन कराया गया है |

 एसआईटी टीम में  क्षेत्राधिकार सदर आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक तथा उप निरीक्षक की एक टीम गठित की गई है | जिसमें अपराध शाखा के संजय कुमार को मुख्य विवेचक तथा कोतवाली के उप निरीक्षक ललित कांत यादव व वीरेंद्र सरोज सह विवेचक है |

 उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी बच्चे पीड़ित हैं  वह टीम के सामने उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकते हैं | उनकी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा तथा इस संबंध में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी|

 इसके संबंध में समय-समय पर विवेचना की समीक्षा पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा की जाएगी |

              कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले

    kalamthegreat9936@gmail.com