यूपी में आम जनता के साथ अशोभनीय आचरण के मामले में, दो एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई।

 *लखनऊ* कलाम द ग्रेट न्यूज। पत्रकार यश प्रताप यादव।

यूपी में आम जनता के साथ अशोभनीय आचरण के मामले में दो एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई, पद से हटाये गये. 

UP (यूपी )के लखीमपुर खीरी ज़िले की निघासन तहसील में तैनात SDM( एसडीएम )राजेश कुमार को हटा दिया गया है. इन पर इल्जाम है कि फरियादी पर गुस्सा करते हुए जेल भेजने की धमकी दे रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

इसी प्रकार SDM(एसडीएम )बिल्सी बदायूं भी जीत सिंह राय हटाये गये।

UP (यूपी )के बदायूं ज़िले की बिल्सी तहसील में एसडीएम PCS(पीसीएस )जीत सिंह राय पर इल्ज़ाम है कि अवैध खनन की जांच के मामले में एक व्यापारी को उनकी ही दुकान में पीट दिया था जो CCTV( सीसीटीवी )में रिकार्ड हो गयी...

           कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

       Kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करे।