चिल्ड्रन पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल मैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हुआ।

 खबर लखनऊ*   कलम द ग्रेट संपादक जयशंकर यादव।

      चिल्ड्रेन पैलेस(म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हुआ।

श्रीमती सविता सिंह हेड मास्टर्स के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित एवं मनोबल को बढ़ाने के लिए राधा कृष्ण का स्वरूप बनाकर के कार्यक्रम किया गया।

जिसमें बच्चे तथा उनके पैरेंट्स शामिल होकर के इस कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया।

राधा तेरी चुनरी पर डांस करके बच्चों ने मनमोहन डांस दिखाए और स्कूल के प्रांगण में हुए इकट्ठा टीचर अभिभावक और वहां के स्टाफ ने भरपूर झांकी राधा कृष्ण का झूले पर बैठकर के मनमोहक झांकी तैयार करो स्कूल के टीचर ने निपुणता से बच्चों को उनके ही रंग में रंग दिया।

अपने-अपने क्लास के टीचरों ने बच्चों से अलग-अलग के कार्यक्रम एवं तैयारी के साथ राधा कृष्ण स्वरूप बनाकर के कार्यक्रम करवाया और झूले पर बैठ करके राधा कृष्ण को झूला झूल कर मैग्नम मुग्द कर दिया।

टीचरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रज्ञा मैं नोबिता मैं नोबिता मैं अंजलि मैं के द्वारा कराया गया। जिसमें नजमा इमरान तथा उन टीचर भी उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम का स्थान मल एवेन्यू के निकट चिल्ड्रन पैलेस में संपन्न हुआ।

कलम द ग्रेट न्यूज़ । खबर सबसे पहले

kalamthegreat9936@gmail.com