यूपी सरकार की मांगे मानने के आश्वासन पर अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म।

 * लखनऊ बड़ी खबर *   पत्रकार यश प्रताप यादव।यादव।

यूपी सरकार के मांगे मानने के आश्वासन पर अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म

उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच बनी सहमति।

यूपी बार काउंसिल और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति ।

जहां योगी सरकार की पुतले को दहन करते हुए वकीलों को देखा गया वही आज अधिवक्ताओ और यूपी सरकार के बीच आश्वासन मिलने पर वकील अपनी अपनी टैक्स पर लौटने का निर्णय लिया।

एडिशनल एसपी हापुड़ को हटाने पर बनी सहमत।

दोषी पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सस्पेंड।

विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे स्पंज।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर गठित होगी कमेटी।

बार एसोसिएशन यूपी उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रशांत सिंह रहे मौजूद।

कल से काम पर लौटे सकते हैं यूपी के अधिवक्ता।

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935 ,8896451242

न्यू संबंधित जानकारी हेतु कलम द ग्रेट न्यू जीमेल आईडी पर संपर्क करें अथवा कार्यालय लखनऊ हुआ जिले के ब्यूरो चीफ से संपर्क करने के लिए कॉल करें।