सरयू एक्सप्रेस में खून से लहू लुहान मिली महिला सिपाहियों को लेकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में फैलाई जा रही है भ्रामक खबरें...

 *लखनऊ....*

कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ हर्ष बदलानी।


*सरयू एक्सप्रेस में खून से लहू लुहान मिली महिला सिपाही को लेकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में फैलाई जा रही है भ्रामक खबर।*

सोशल मीडिया पर चलाई जा रही महिला आरक्षी की मृत्यु की खबर भ्रामक। आरक्षी के भाई सचिन पटेल ने मीडिया से की बात में बताया मौत की ख़बर झूठी। महिला आरक्षी का भाई सचिन पटेल मौके पर ट्रामा सेंटर में है मौजूद। महिला आरक्षी का अभी भी लखनऊ ट्रामा सेंटर के सर्जरी वार्ड में चल रहा है सकुशल इलाज। आरक्षी के भाई सचिन ने की अपील इस दुख की घड़ी में न फैलाई जाए ऐसी भ्रामक खबरें। डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा है इलाज स्थिति अब पहले से बेहतर।