कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
9721071175
*भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति ) ने पीएम एवं सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा*
बस्ती 22 सितम्बर किसान हित की मांगों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उप जिला अधिकारी शत्रुहन पाठक को सौपा । भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति ) के पदाधिकारीयों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है । जिसमें जनपद के जिन क्षेत्रों में खरीफ फसलों की बुवाई सूखे के कारण नहीं हो पाई है या तो बुवाई की गयी है और फैसले सूख गई है वहां सर्वे करा कर किसानों को प्रति बीघा 25 हजार रुपये की दर से क्षतिपूर्ति दिया जाएं । बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा 25 हजार रुपये प्रति बीघा अभिलंब देकर राहत दिया जाएं । बाढ़ तथा सूखे ग्रस्त दोनों क्षेत्रों में किसने की कार्यशील पूंजी को समाप्त हो चुकी है आता बैंकों द्वारा कर्ज केसीसी एवं सहकारी बैंको द्वारा लिया गया ऋण ब्याज सहित माफ किया जाएं । 6 एकड़ ( 2. 5 हेक्टर ) तक के किसानों को बीपीएल की सूची में रखा जाएं और उन्हें गरीबी रेखा के नीचे वाली सारी सुविधाएं दी जाएं ।गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति कुंतल किया जाएं एवं 14 दिन के अंदर भुगतान किया जाएं । खेती के लिए बिजली निःशुल्क किसानों को दिया जाएं । खेती में खड़ी फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षा हेतु बीएसएफ की तर्ज पर एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाएं जिससे ग्रामीण बच्चों को रोजगार प्राप्त होगी एवं फसलों की सुरक्षा की सुनिश्चित होगी ।यूरिया , डीएपी खाद तथा पोटाश व अन्य रासायनिक एवं कीटनाशक सामानों की आपूर्ति सरकारी गोदामों पर आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएं । समस्त नहरों , राजवाहों तथा कुसावों के खेत तक सिंचाई सुनिश्चित की जाए । 50 वर्ष के ऊपर के प्रत्येक किसानों को प्रतिमाह 6000 रुपये पेंशन दिया जाएं ताकि वह अपना भरण पोषण कर सके एवं परिवार के सहारे जीवन ना गुजारना पड़े । किसानों की अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है । ज्ञापन देते समय मुन्ना पांडेय राष्ट्रीय संरक्षक लोक शक्ति , बीपी लहरी प्रदेश महासचिव , सन्तोष पाण्डेय जिला अध्यक्ष बस्ती , भागीरथी शुक्ला जिला उपाध्यक्ष , उमेश त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष ,मेजर चंद्र प्रकाश उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष ,विजय कुमार मिश्रा बस्ती मंडल प्रभारी ,दिलीप कुमार जिला उपाध्यक्ष बस्ती ,रामकुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बहादुरपुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करे।