ब्रेकिंग न्यूज । ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
हल्द्वानी में सेल्फी ले रही व रील्स बना रही दिल्ली की युवती की नदी में बहने से मौत ।
पतिदेव ही वीडियो बना रहे थे,बेटा भी बस बाल बाल।बच गया, रील वायरल होंने की भूख ने बेटे के सर से मां का साया हटा दिया....
पता नही क्या है ये रील एडिक्शन भी।
अपनों के/परिवार के दुख दर्द से मतलब नही किसी का
पर रील जरूर बननी है।
सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स भी चाहिए, कोई मरता है तो मरता रहे.....
हमको रील बनानी है बस।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935 ,9129074590
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।