महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के जनपदों के भ्रमण के दौरान निम्नतम स्थान से शामिल को डायवर्सन प्लान।

 *डायवर्जन योजना*

*आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04.09.2023 को महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के जनपदों के भ्रमण के दौरान निम्नतम स्थान से सामिल को डावर्जन किया जायेगा।*

1- रूधौली से मंसूरी के किनारे आने वाली सभी प्रकार के भारी भरकम भवनों को गौरा से प्लास्टिक की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। 

2- डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी भरकम भवनों को असनहरा चौकी/भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

3- चेतक रेलवे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

4- कैप्टनगंज/फुटहिया की तरफ से शहर में आने वाले चार व्हील, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवर ब्रीज पर्वत माउंट विशालवन की तरफ से शहर में प्रवेश करें। 

5- लाटपार से कंपनीबाग की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

kalamthegreat9936@gmail.com

Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image