कलवारी पुलिस ने गोवध व आर्म्स एक्ट में चार को किया गिरफतार ।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*कलवारी पुलिस ने गोवध व आर्म्स एक्ट में चार को किया गिरफ्तार*

 2 सितंबर को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के खिलाफ अपराध एवं वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में और क्षेत्राधिकार कलवारी विनय सिंह चौहान की निगरानी में कलवारी भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कलवारी पुलिस ने कार्रवाई की। तीन गोवंश, एक जादू और एक चाकू के साथ 4अभियुक्तों को धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया |

 उदय कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपदर्शक विजयकांत यादव, हरिप्रकाश तिवारी और पुलिस टीम ने आशुतोष सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी सेहरा जलालपुर थाना महरुआ कॉमेडी नगर, बाबर पुत्र कलीम, वाजिद पुत्र शेर अली और मोहम्मद सिद्धांत पुत्र मोहम्मद कलीम तिवारी निवासीपुर थाना भीटी जिला कोलम्बिया नगर को दुबौलिया जाने वाले मार्ग पक्के इंजीनियर माझा सागर, राज कालवा के पास गिरफ्तार किया गया |

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9129074590