प्रसूताओं को निजी चिकित्सालय ले जाने वाली आठ आशाओं को बर्खास्त करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*प्रसूताओं को निजी चिकित्सालय ले जाने वाली आठ आशाओं को बर्खास्त  करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

बस्ती, 25 सितम्बर 23      प्रसूताओं को निजी चिकित्सालय में ले जाने वाली चिन्हित 8 आशाओं को बर्खास्त करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने प्रभारी चिकित्सारियों को निर्देश दिया ।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में जनपदीय औसत 74 प्रतिशत से कम पाये जाने पर गौर, रूधौली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने तथा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

टीबी अस्पताल में रोगियों के सुविधाओं के लिए प्राप्त धनराशि व्यय न किये जाने पर उन्होंने टीबी हास्पिटल के प्रभारी डा.रामप्रकाश का वेतन रोकने का निर्देश दिया ।

 विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. मिश्रा का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पाये जाने पर रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्थानान्तरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पर्याप्त संख्या में ए.एन.एम. की उपलब्धता के बावजूद 14 रिक्त उपकेन्द्र पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा सी.एम.ओ. को तत्काल तैनाती करने का निर्देश दिया |

आशाओं के चयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि रिक्त स्थानों पर ग्राम प्रधानों के सहयोग से चयन पूर्ण करायें। आशाओं के कुल 82 स्थान रिक्त हैं। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेंटर का कायाकल्प कराने के लिए भी डीपीआरओ को निर्देशित किया है।

 जिलाधिकारी ने  विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि 81 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। इसके लिए केबिल सम्बन्धित एम.ओ.आई.सी.उपलब्ध करायेंगे।

जिलाधिकारी ने कप्तानगंज के बरहटा, विक्रमजोत के सवेरा तथा साऊंघाट के गंधरिया में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है।

 उन्होंने बैठक में लिए गये निर्णयों का समय से अनुपालन कराने के लिए सीडीओ जयदेव सी.एस.को जिम्मेदारी सौंपा है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए सभी आशा और ए.एन.एम.की ट्रेनिंग करायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी 14 सीएचसी पर एक प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ दो मेडिकल आफीसर तथा सभी 39 पीएचसी पर एक मेडिकल आफीसर की तैनाती सुनिश्चित करें। सभी 369 सब सेन्टर पर कम कम से कम एक ए.एन.एम. की अवश्य तैनाती की जाय।

बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया।

 बैठक में सीडीओ जयदेव सी

एस.,सीएमओ डा.आर.पी. मिश्रा, एसीएमओ डा. ए.के. मिश्रा, एसआईसी डा. सी.एस.कौशल, सीएमएस महिला अस्पताल डा. पी.के. श्रीवास्तव, सीएमएस मेडिकल कालेज डा. ए.एन. प्रसाद, डीपीआरओ रतन कुमार, डीपीओ सावित्री देवी, डा. ए.के.कुशवाहा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र तथा मनोज कुमार, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण तथा जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

           kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935,

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*सांसद खेल महाकुंभ तीन का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का झिनकू लाल त्रिवेदी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी में हुआ अब उद्घाटन*
Image
*नगर पंचायत नगर बाजार में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का आयोजन 18,19 व 20 दिसंबर को होगा- राणा दिनेश प्रताप सिंह*
Image
*पुलिस अधीक्षक नें ग्राम प्रहरियों को शीतकालीन वस्त्र प्रदान किये*
Image
*क्षेत्राधिकार कलवारी ने किया नगर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण दिए निर्देश*
Image
*सभी तहसीलदार एक वर्ष से अधिक के लंबित मुकदमों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण करें - जिलाधिकारी*
Image