*02 नवम्बर से हटाया जायेगा नगर की प्रमुख सड़कों का अतिक्रमण- डीएम*

  "  कलाम द ग्रेट न्यूज  " ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "

9721071175

*02 नवम्बर से हटाया जायेगा नगर की प्रमुख सड़कों का अतिक्रमण- डीएम*

बस्ती 27 अक्टूबर 23.

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 02 नवम्बर से नगर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने पर उसका शुल्क वसूल किया जायेगा।

 जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकारी समय से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करें। विशेष रूप से विद्युत एवं बैंक अपनी कार्यवाही मे तेजी लायें।

निवेशमित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुये उन्होंने श्रम, प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया कि ससमय आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करें। निवेश मित्र पोर्टल पर वर्ष 2023 में कुल 1664 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 1519 स्वीकृत किये गये। 72 आवेदन पत्र रिजेक्ट किये गये हैं। 

रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुये उन्होंने निर्देश दिया कि समय से उद्यमियों के ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत करायें।

समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा 69 लक्ष्य के सापेक्ष 52 को ऋण वितरित किया गया है। इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 40 के सापेक्ष 22 उद्यमियों को ऋण वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 111 के सापेक्ष 53 उद्यमियों को ऋण वितरित किया गया है।

 एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत 22 लक्ष्य के सापेक्ष 21 उद्यमियों को ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 709 व्यक्तियों को रूपये 89 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है।

उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में एम.ओ.यू. हस्ताक्षर करने वाले 23 विभागों के 240 उद्यमियों द्वारा इकाई की स्थापना के स्थिति की समीक्षा किया। उन्होंने पल्लवी जयसवाल के मानचित्र, आर्गो नेक्स्ट लाइफ साइन्स, शीला हेल्थ फूड प्रोडक्ट, सत्या मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल, प्रोपाइप इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., के विद्युत, एम.सी.एम.एल. प्रा.लि. के विद्युत, के.एम. एग्रो प्रा. लि. के विद्युत तथा विनोद इण्डस्ट्री एण्ड केमिकल के एन.ओ.सी., मे. सूर्या प्लाईवुड के भू-उपयोग  सम्बन्धी प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा किया।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक इसका निस्तारण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने किया। बैठक मे सी.डी.ओ. जयदेव सी.एस., चैम्बर आफ इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव हरीशचन्द्र शुक्ला, अनिल रैकवार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डा राजमंगल चौधरी, लीड बैंक मैनेजर पी.एन मौर्या, खादीग्रामोद्योग अधिकारी पी.के सिंह एवं विभागीय अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

           कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image