" 17 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का होगा आयोजन "

 " कलाम द ग्रेट न्यूज़ क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर "

9721745449

" 17 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का होगा आयोजन "

बस्ती - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 17 अक्टॅूबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में बस्ती रोडवेज उ०प्र० परिवहन निगम बस्ती डिपों के आर०एम0 भर्ती अधिकारी है, जो सविंदा चालक (ड्राइवर) के 40 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगें।

      उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास, लम्बाई 05 फुट 03 इंच, हैवी लाइसेन्स, वाहन चलाने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव, आयु न्यूनतम 23 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सविंदा चालक (ड्राइवर) पद चयनित होने के उपरान्त मानदेय 1.75 पैसा प्रतिकिलोमीटर, 5000 से अधिक किलोमीटर एवं 22 दिन के संचालन पर रु० 3000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन देय होगा। साथ् ही प्रति नाइट भत्ता एवं टारगेट से अधिक आय पर अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।  

     उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है अथवा इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

           कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

       kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।