सुबह सवेरे लखनऊ समेत देश राज्यों की 19 बड़ी खबरें ।

1: लखनऊ... पत्रकार यश प्रताप यादव।

बिहार में जाति जनगणना के बाद यूपी में मांग तेज.

उत्तर प्रदेश में भी जाति जनगणना की मांग तेज हुई.

विपक्ष के नेताओं ने जातीय जनगणना की मांग तेज की.

देश के विकास के लिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी.

सपा और कांग्रेस ने जाति जनगणना की मांग तेज की...: 2: लखनऊ-

समिट बिल्डिंग में एक बार फिर से हंगामा, शराब देने से मना करने पर युवकों का हंगामा, मौके पर पहुंची थाना विभूति खंड पुलिस टीम, पुलिस को देख हंगामा कर रहे युवक फरार, नशे में कुछ दिन पहले युवतियों ने भी किया था हंगामा, सीसीटीवी से हंगामा करने वालों की हो रही तलाश...

3: लखनऊ... 

राजधानी में आज होगा रोजगार मेले का आयोजन, राजकीय़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजन,

10 हजार से अधिक लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य, रोजगार मेला में आने वाली हैं 73 कंपनियां...

4: लखनऊ-

छात्रवृत्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा रोकने की तैयारी, स्कूल कॉलेज में बायोमेट्रिक उपस्थित होगी अनिवार्य, अगले वर्ष से बायोमेट्रिक अनिवार्य करने की तैयारी, समाज कल्याण विभाग जल्द करेगा दिशा निर्देश जारी... 

5:लखनऊ-

सिविल अस्पताल में अतिरिक्त काउंटर खोलने का फैसला, डेंगू और बुखार के बढ़ते मरीजों को देखते हुए फैसला, बढ़े काउंटर पर होगी पैथोलॉजी जांच, मिलेगी जल्द रिपोर्ट, सिविल अस्पताल में जल्द खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर, डेंगू और बुखार के मरीजों की सहूलियत के लिए फैसला...

6: लखनऊ... 

राजधानी में एक करोड़ की बिक्री के साथ पुस्तक मेले का समापन, लखनऊ में 12 दिवसीय पुस्तक मेले का समापन, कोरोना के बाद पहली बार पुस्तक मेले में रही रौनक़, यूपी के लोगों का किताबों के प्रति रहा भारी उत्साह, डिजिटल के दौर में किताबों की बिक्री में भी उछाल, बलरामपुर गार्डन में लगाया गया था राष्ट्रीय पुस्तक मेला...

7: लखनऊ... 

गोंडा के सरयू पुल मरम्मत के प्रस्ताव में खेल हुआ.

पुल मरम्मत के प्रस्ताव में PWD इंजीनियरों का खेल.

42 करोड़ का एस्टीमेट को 142 करोड़ रुपये तक पहुंचाया.

एस्टीमेट राहत आयुक्त तक पहुंचने-पहुंचते हुआ 142 करोड़.

गोंडा के मुख्य अभियंता से मांगा जा रहा है स्पष्टीकरण.

मूल एस्टीमेट में ही गड़बड़ी की कराई जा रही थी जांच.

पहले इसका एस्टीमेट गलत ढंग से तैयार किया गया था. 

गलत ढंग से 42.60 करोड़ का तैयार किया गया था एस्टीमेट...

8: लखनऊ

सिटी ट्रांसपोर्ट को पहले चरण में मिलेंगे 75 ई बसे

सिटी बसों के बेड़े में 128 पुरानी सीएनजी बसें हैं, इन्हें बेड़े से बाहर किया जाना है

दिसंबर तक नई ई बसे बेड़े में हो जाएंगी शामिल

सिटी ट्रांसपोर्ट का बेड़ा बड़ा होने पर नए चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे

अभी बसों को दुबग्गा डिपो में किया जाता है चार्ज

अफसरो के अनुसार लखनऊ में 10 से 12 चार्जिंग पॉइंट बनेंगे।ल

9:लखनऊ...

प्रदेश सरकार जल्द ही लाएगी आउटसोर्सिंग नीति

कर्मियों के चयन से लेकर मानदेय व अन्य सुविधाओं में आएगी प्रदर्शित

श्रम विभाग में तैयार किया ड्राफ्ट, शीघ्र ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव 

आउटसोर्सिंग नीति में समूह 'ग' और 'घ' के पदों पर चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी तय होगी

कर्मियों के चयन के लिए इस योग्यता के आधार पर वरीयता सूची की जाएगी तैयार।

10: लखनऊ

जिले में अब होंगे 84 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

ग्रामीण इलाकों में 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बढ़ाए

विभिन्न इलाकों के छह स्थानों पर 9 केंद्र होंगे शुरू

अमेठी, मलिहाबाद, बंथरा व काकोरी में एक-एक केंद्र खुलेंगे

मोहनलालगंज में दो और बीकेटी में तीन नए केंद्र शुरू करने पर लगी मुहर।

11: लखनऊ

जल्द ही ऑफलाइन मिलेंगे भारत-इंग्लैंड मैच के टिकट

शहर में 4 से 5 टिकट काउंटर बनाकर बिक्री की योजना

विश्व कप के तहत 29 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत और विश्व विजेता इंग्लैंड के बीच मुकाबला

इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर एक काउंटर बनेगा, अन्य स्थानों को जल्द किया जाएगा चिह्नित

काउंटर से सिर्फ जनरल स्टैंड और सेमी हॉस्पिटिलिटी के टिकट ही मिलेंगे 

अधिक दरो वाले टिकटो को ऑनलाइन ही दिया जाएगा।

12: लखनऊ

शहरों में नागरिक सुविधाओं का आकलन कराएगी सरकार

नगर विकास और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार कर रहे कार्ययोजना

पहले चरण में 126 नगर निकायों के लिए साइंटिफिक डाटाबेस तैयार

शहरी क्षेत्र के सभी सड़क, सीवर और सरोवर को किया गया शामिल

नगर विकास विभाग में जारी किए निर्देश।

13: लखनऊ:

 जल्द ही ऑफलाइन मिलेंगे भारत-इंग्लैंड मैच के टिकट

शहर में 4 से 5 टिकट काउंटर बनाकर बिक्री की योजना

विश्व कप के तहत 29 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत और विश्व विजेता इंग्लैंड के बीच मुकाबला

इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर एक काउंटर बनेगा, अन्य स्थानों को जल्द किया जाएगा चिह्नित

काउंटर से सिर्फ जनरल स्टैंड और सेमी हॉस्पिटिलिटी के टिकट ही मिलेंगे 

अधिक दरो वाले टिकटो को ऑनलाइन ही दिया जाएगा।

14: लखनऊ... 

सपा प्रसपा के नेता आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ. 

प्रसपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे दिनेश सिंह यादव थामेंगे कांग्रेस का हाथ. 

सपा के अनुषांगिक संगठन बाबा साहब वहिनी के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र ध्रुव और सपा के प्रदेश सचिव बीपी सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की लेंगे सदस्यता. 

इंडिया गठबंधन में भले ही कांग्रेस और सपा साथ-साथ नजर आ रहे लेकिन प्रदेश की सियासत में राहें जूदा भी दिख रही हैं...:

15: लखनऊ... 

PCS अधिकारी सुश्री विजेता, 2014, का उपनिदेशक पंचायत राज निदेशालय लखनऊ के पद पर किया गया तबादला रद्द.

सुश्री विजेता उपनिदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय बनायी गयीं...

16: पटना.. 

सीएम नीतीश ने सभी दलों की आज बुलाई बैठक, जाति जनगणना पर सभी दलों की बैठक बुलाई, सीएम नीतीश की बैठक में 9 पार्टी हिस्सा लेंगी, राज्य सरकार सभी पार्टियों के सामने रिपोर्ट रखेगी, बैठक में आर्थिक सर्वेक्षण पर चर्चा की जाएगी, आज साढ़े 3 बजे सीएम नीतीश कुमार बैठक करेंगे...

17: देवरिया-

जमीनी विवाद में 6 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, मृतक सत्यप्रकाश दुबे की पुत्री शोभिता ने दी तहरीर, 

गम्भीर धाराओं में हमलावरों पर दर्ज हुआ मुक़दमा,

28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज, 

पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, 

रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का मामला...

18: मेरठ -

मेरठ के हाथ से निकल गयी नौचंदी एक्सप्रेस, अब सहारनपुर से बनकर चलेगी नौचंदी ट्रेन, ट्रेन के 17 कोच अब सहारनपुर ट्रांसफर हुए, 15 मिनट पहले पहुंचाने के नाम पर खेल हुआ, मेरठ के हिस्से की इकलौती ट्रेन भी चली गयी...

19: बलिया... 

बलिया में  दलित BDO संजय कुमार की दबंगों ने की पिटाई,

दबंगों ने बचाव करने गये प्रधान को भी पीटा,

'मेरी माटी मेरा देश' कलश यात्रा अभियान के दौरान पिटाई,

BDO की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज,

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

BDO संजय कुमार ने DM से की शिकायत,

सुखपुरा के बेरुबारी ब्लॉक का मामला...

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

            kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।