उत्तर प्रदेश का 'बाट माप 'जैसा महत्वपूर्ण विभाग पिछले 2 सप्ताह से है मुखिया विहिन।

. लखनऊ*    पत्रकार यश प्रताप यादव।

उत्तर प्रदेश का 'बाट माप' जैसा महत्वपूर्ण विभाग पिछले 2 सप्ताह से है मुखिया विहीन !

'नियंत्रण, बाट माप' के पद पर पोस्टिंग होने के बाद भी आईएएस प्रभाष कुमार ने अभी तक नहीं लिया है विभाग का चार्ज, ।

प्रभाष को सीएम की नाराजगी के बाद नोएडा से हटाया गया था।

अब प्रभाष किसी अन्य मलाईदार पद की प्रतीक्षा में हैं,

अफसरों के फेरबदल में दखल रखने वाले शासन के ताकतवर गुट से उन्हें मिल चुका है आश्वासन, ।

मालूम हो कि यूपी में मुख्यमंत्री के आदेश भी इस ताकतवर गुट के आगे फीके पड़ जाते हैं।

आईएएस तबादलों में एकाधिकार रखता है ये गुट, 

फिलहाल इस तरह सीएम के आदेश न मानते हुए ज्वाइन न करने से चर्चा का माहौल गर्म है...

              कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।