बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर 9 अक्टूबर काशीराम जी की 17 वें परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

 *लखनऊ *   सम्पादक जय शंकर यादव।

बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर 9 अक्टूबर को काशीराम जी की 17 वें परिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।

बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर अमर रहें। मान्यवर श्री कांशीराम जी अमर रहें।

बहुजन समाज पार्टी जिन्दाबाद | बहन कु० मायावती जी जिन्दाबाद |

BSP बी. एस. पी. ५३

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बामसेफ, डी.एस-4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं जन्मदाता बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी 'साहब' के 17वें परिनिर्वाण दिवस पर शत् शत् नमन एवं अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित

दिनांक: 9 अक्टूबर 2023, समय: प्रातः 08:00 बजे से स्थानः मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल, पुरानी जेल रोड, लखनऊ

बी.एस.पी की क्या पहचान नीला झण्डा हाथी निशान।

बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर मान्यवर से काशीराम जी के 17 वें  परिनिर्वाण दिवस पर मल्यआबू के बगल में कार्यालय पर लोग उपस्थित होकर के मंडल के कई कार्यकर्ता एवं इलाहाबाद बनारस व अन्य सभी जगह से लोग इकट्ठा होकर के बाबा साहब अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर मौजूद रहे।

तथा पुरानी जेल रोड पर भी काफी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे और मौजूद होकर के वहां पर भी परी निर्माण दिवस को मनाया। कार्यकर्ताओं से भी चारों तरफ से संख्याओं में भीड़ इकट्ठा हुई और उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के नारे लगाए तथा 2024 के लक्ष्य की तैयारी करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।

           कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।