लखनऊ उत्तर प्रदेश के नियुक्त विभाग में कई आईएएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण ।

 कलाम द ग्रेट न्यूज।  पत्रकार यश यादव लखनऊ।

➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग में कई आई ए एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण ।

➡️जी श्रीनिवासलु, सचिव राजस्व को सचिव कार्यक्रम क्रि एक्सयान्वयन बनाया ।

➡️सचिव समाज कल्याण, समीर वर्मा, आई ए एस को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज दिया ।

➡️ आई ए एस हीरा लाल,  अपर प्रबंध निदेशक NHM से विशेष सचिव सिंचाई विभाग बनाया ।

➡️आई ए एस पवन कुमार, निदेशक समाज कल्याण को प्रभारी चिकित्सा शिक्षा बनाया ।

➡️आई ए एस दीपा रंजन, मिशन निदेशक NRLM बनीं ।

➡️ आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी बहराइच, कविता मीना VC मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बनाई गई ।

➡️आई ए एस जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी को कृषि उत्पादन शाखा लखनऊ भेजा गया।

                   कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

           kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 ,

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।