बस्ती जिले के बिजली विभाग के जिम्मेदार सोये रहे कुंभकर्णी नींद नहीं दिखाई दे रहा खड़े विद्युत पोल पर तार लगाने का काम।

 क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर  9721755449

बस्ती जिले के बिजली विभाग के जिम्मेदार सोये रहे कुम्भकर्णी नीद नही दिखाई दे रहा खड़े विद्युत पोल पर तार लगाने का काम।

नगर पालिका परिषद बस्ती वार्ड नंबर चार पाण्डेय  बाजार के हरिजन टोला में लगभग 13 वर्षों से विद्युत पोल खड़ा है लेकिन बिजली विभाग द्वारा पोल पर आज तक तार को नहीं लगाया गया गांव वासियों ।

बार-बार बिजली विभाग में शिकायत करने पर पोल पर तार नहीं लगाया जा रहा है अपने पैसे के केवल खरीद कर   लगभग 500 मीटर की दूरी से किसी तरह बिजली का उपयोग कर रहे हैं गांव वासियों ।

इसी तरह उसी वार्ड में लोहारबारी और बाब शंकर दास मंदिर के पिछे रेहरवा गांव में जब से देश आजाद हुआ तब से लेकर आज तक बिजली विभाग द्वारा विद्युत पोल नहीं लगाया गया गांव वासियों ।

हरिजन टोला में कोई बहुत बड़ा हादसा होने का बिजली विभाग के जिम्मेदार कर रहे है बेसब्री से इंतजार वार्ड वासियों ।

शासन प्रशासन एवं जिम्मेदार को बार बार ध्यान दिलाने के बावजूद नहीं दे रहे कोई ध्यान कर रहे कोई बड़ी घटना का इन्तजार वार्ड वासियों ।

भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के लग रहे दावे फेल विद्युत पोल पर तार और विद्युत पोल लगवाने का भी नही हो पा रहा समस्या का समाधान ।

नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्ड नंबर चार पाण्डेय बाजार के हरिजन टोला और लोहारबारी एवं रेहरवा का पूरा  मामला।

                 कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

               kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।