सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम/पराली प्रबंधन यंत्र के बिना धान की कटाई नहीं करेंगे।

  " कलाम द ग्रेट न्यूज "   संवाददाता  कृष्णकांत "

 सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम/पराली प्रबंधन यंत्र के बिना धान की कटाई नहीं करेंगे। 

उक्त निर्देश जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद के 226 कंबाइन धारको की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि पराली प्रबंधन यंत्र के बिना कटाई करते हुए पाए गए कंबाइन धारकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में खेतों में पराली न जलाई जाए। खेतों में पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है और जमीन धीरे-धीरे बंजर हो जाती है। पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है, जो मनुष्य के लिए हानिकारक है।

         उन्होंने कहा कि जनपद में पराली से खाद बनाने हेतु डी कंपोजर जनपद के बीज गोदाम पर निःशुल्क उपलब्ध है, किसान इसे प्राप्त करके पराली की खाद बना सकते हैं, जिससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। प्रभारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी ने बताया कि इन सीटू योजना के अंतर्गत पराली प्रबंधन यंत्र अनुदान पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर गोष्टी तथा किसान पाठशाला का आयोजन करके पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। उपनिदेशक कृषि ने सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सतर्कता बरतते हुए शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायें तथा सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पराली न जलाई जाए। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सभी कंबाइन धारक तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

             कलाम द ग्रेट न्यूज । खबरें सबसे पहले।

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*सांसद खेल महाकुंभ तीन का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का झिनकू लाल त्रिवेदी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी में हुआ अब उद्घाटन*
Image
*नगर पंचायत नगर बाजार में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का आयोजन 18,19 व 20 दिसंबर को होगा- राणा दिनेश प्रताप सिंह*
Image
*पुलिस अधीक्षक नें ग्राम प्रहरियों को शीतकालीन वस्त्र प्रदान किये*
Image
*क्षेत्राधिकार कलवारी ने किया नगर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण दिए निर्देश*
Image
*सभी तहसीलदार एक वर्ष से अधिक के लंबित मुकदमों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण करें - जिलाधिकारी*
Image