यूपी में किन-किन जिलों में भारी वर्षा , मौसमविभाग में जारी किया अलर्ट।
राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बीते कुछ दिनों से तेज और चटख धूप देखने को मिल रही है। आकाश में बादल नहीं दिख रहे हैं। हालांकि मौसम बदलने से उमस का असर कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लखनऊ और उसके आसपास हल्की बारिश हो सकती है। दिन में बादल भी छाए रह सकते हैं।
यूपी में लौटता हुआ मानसून भारी बरसात करा के जाएगा। मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों के लिए आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में वज्रपात भी हो सकता लौटता हुआ मानसून यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश कराकर लौटेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कुछ जिलों में मौसम एकदम से करवट बदल सकता है। हालांकि पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य बना रहेगा और धूप खिलती रहेगी कुछ जिलों में जरुर यहां भी हल्क बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अनुमान
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास वज्रपात के आसार हैं। जबकि कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया व आसपास भारी बरसात हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में भी बरसात हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ व आसपास आंशिक रूप से बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।