दरोगा पति को प्रेगनेंसी की जानकारी देना पत्नी को बड़ा भारी।

 कलाम द ग्रेट न्यूज।  पत्रकार यश प्रताप यादव।(लखनऊ)

दरोगा पति को प्रेग्नेंसी की जानकारी देना पत्नी को पड़ा भारी।

झांसी में दरोगा ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को 3 गोली मारी।

बांगरा चौकी में तैनात है आरोपी दरोगा शशांक मिश्रा।

बांदा के रहने वाले हैं शशांक।

पत्नी के आरोप ननद और सास पति को उकसाती हैं। जिसकी वजह से हुई घटना।

पत्नी झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती ।

रात पौने बारह बजे की घटना है।

मोबाइल चलाते समय प्रेग्नेंसी की जानकारी देकर डिस्टर्ब कर दिया दरोगा पति को।

इसी में दिक़्क़ाय गए दरोगा जी ।

2 गोली बाजू में लगी हैं

तीसरी पेट को छूते हुए निकली है।

   कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।