कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र केरिपुबल बिजनोर, लखनऊ (उ.प्र.) संख्या. ई. एक.01/2023-स्था-07
प्रेस नोट दिनांक: 10/2023
स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर ग्रुप केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, बिजनौर, लखनऊ द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान |
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का सपना था कि हमारा भारत 'स्वच्छ भारत' साफ-सुधरा भारत बने. उनके इस सपने को साकार करने के लिए 02 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयन्ती के अवसर पर देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की । इस अभियान को भारत के सभी राज्यों में लागू किया गया है और सभी गाँव व शहरों के गली-मुहल्लों से लेकर चट्टी, चौराहों, बस स्टैण्ट, एयर पोर्ट से रेलवे स्टेशन तक को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया गया तथा जन-जन को अपने आस-पडोस के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने हेतु प्रेरित किया गया ताकि अपने देश को एक 'स्वच्छ भारत' श्रेष्ठ भारत बना दिया जाए ।
2 उसी संदर्भ में आज श्री सै० शाहिद हुसैन ( कमान्डेण्ट ) ग्रुप केन्द्र केरिपुबल लखनऊ के कुशल नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्री सुषमा खरकवाल, (महापौर) लखनऊ की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि डीआरएम श्री मनीष थपल्याल, श्री प्रेमकान्त चौबे, (उप कमान्डेण्ट ) ग्रुप केन्द्र लखनऊ, श्री सुनील कुमार यादव, श्रीमती वर्षा सहायक कमान्डेण्ट, श्री पी०आर० लोहानी, श्री राजेन्द्र सिंह, सहा०कमान्डेण्ट (मंत्रा० ). सूबेदार मेजर दुर्गेश कुमार, निरीक्षक शमीम अख्तर केरिपुबल के जवानों व महिला कार्मिकों डी आर एम कार्यालय, रेलवे कर्मचारियों तथा केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा आज चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की व वहाँ उपस्थित लोगों से विनम्र अपील की गयी व रेलवे के कर्मचारियों ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया कि रेलवे की सम्पत्ति आपकी अपनी सम्पत्ति है इसे स्वच्छ, साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग दें आपका सहयोग वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहायक व सराहनीय होगा तथी हम अपने देश को स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत के रूप में विकसित कर सकेंगे । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प, भारत को विकसित बनाने का उद्देश, सही मायने में तभी पूरा हो सकेगा, इसके लिए हम सभी 140 करोड भारतियों को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा । हम सब मिलकर अपने भारत को शुद्ध, स्वच्छ वातावरण देने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई पर ध्यान देंगें । धन्यवाद ।
01/10/2023
उप कमान्डेण्ट (प्रशासन)
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
कलाम द ग्रेट न्यूज संपादक जयशंकर यादव।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 ,
कलाम द ग्रेट न्यूज को सपोर्ट करने के लिए खबरें सबसे पहले पहुंचाएं।