सुबह सवेरे उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरों के साथ ".....

कलाम द ग्रेट न्यूज। पत्रकार यश प्रताप यादव।

: हरदोई-

जनपद पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,

जिले में आयोजित किया गया है दो दिवसीय शिविर,

समाजवादी लोक जागरण कार्यकर्ता प्रशिक्षण का है शिविर.

शिविर के माध्यम से सपा कार्यकर्ता होंगे जागरूक- अखिलेश. 

इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस को लेकर की तल्ख टिप्पणी. 

‘कांग्रेस मजबूर होकर कर रही जातिगत जनगणना की मांग’.

पिता को लेकर कही गई बात पर जाहिर की नाराजगी...

: लखनऊ - 

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में परेड आज,

सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि,

सुबह 8 बजे शहीद पुलिसकर्मियों को देंगे श्रद्धांजलि.

DGP विजय कुमार समेत सीनियर अधिकारी होंगे शामिल. 

पुलिस स्मृति दिवस को सीएम योगी को करेंगे सम्मानित. 

पुलिस लाइन्स में शहीद पुलिस कर्मियों को देंगे श्रद्धांजलि. 

सुबह 10.30 बजे नौसेना के शौर्य संग्रहालय का शिलान्यास. 

शहीद पथ के पास 23 करोड़ की लागत से बनेगा शौर्य संग्रहालय. 

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद. 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी कार्यक्रम में होंगे शामिल....

: शारदीय नवरात्र का सातवां दिन आज,

मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की होती है पूजा. 

आज माता कालरात्रि की होती है पूजा अर्चना. 

माता काली के मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़. 

देवी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें. 

पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. 

मंदिरों की सीसीटीवी के जरिए हो रही निगरानी...

.: श्रीहरिकोटा -

गगनयान की टेस्ट फ्लाइट आज,

श्रीहरिकोटा से उड़ान भरेगा एबॉर्ट मिशन 1. 

एबॉर्ट मिशन 1 की थोड़ी देर में टेस्ट लॉन्चिंग. 

मानव को अंतरिक्ष में भेजने के लिए टेस्ट फ्लाइट...

लखनऊ... 

केंद्र ने रोकी यूपी में खर्च होने वाली धनराशि. 

यूपी में ग्रामीण स्तर पर खर्च होने वाली धनराशि की ऑडिट रिपोर्ट अपलोड न करने पर केंद्र ने रोकी सहायता धनराशि. 

65 जिला पंचायत के अगली किस्त पर रोक लगाई गई. 

825 ग्राम पंचायत में और 826 क्षेत्र पंचायत पर भी रोक. 

केंद्र के निर्देश पर रोकी गई 15वें वित्त आयोग की धनराशि की अगली किस्त।

ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई ऑडिट रिपोर्ट जिसके बाद हुई कार्रवाई।

शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश.

संबंधित अधिकारियों की तय होगी जिम्मेदारी...

: जेईई मेंन एग्जाम 2024 के इम्तहान का शेड्यूल जारी हो चुका है।

इसके पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आोयजित की जाएगी,

 वहीं, रिजल्ट 22 से 24 फरवरी 2024 तक जारी होगा। 

पहले सेशन को आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। 

शिक्षा मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी के लिए एक नए बोर्ड का JAB का गठन BHU वीसी प्रोफेसर जैन की अगुवाई में किया है।

जेईई मेंस एग्जाम की जिम्मेदारी अब पहले की तरह एनटीए नहीं कारएगा।

.: लखनऊ

मार्च तक नगर निगम अपने बजट से शहर में 170 करोड़ रुपए के कराएगा विकास कार्य।

नगर निगम कार्यकारिणी ने 20 अरब रुपए का पुनरीक्षित बजट किया पास।

सभी 110 वार्डों के पार्षद एक एक करोड रुपए के विकास कार्य करा सकेंगे।

बाकी 60 करोड रुपए से महापौर और नगर आयुक्त कराएंगे काम।

नगर निगम में आय बढ़ाने के लिए गोमती नगर विस्तार के 7500 फ्लैटों पर पहली बार लगाया गृहकर।

: यूपी में होगी ई स्टांप रजिस्ट्री की एसआईटी जांच।

जांच में खुलासा ₹10 के स्टांप को बना दिया 1,10,500 का ई-स्टांप।

स्टांप पेपर में हेरा फेरी कर बढा लेते हैं मूल्य ।

पूरे प्रदेश की रजिस्ट्रीयो की होगी  जांच।

अब होने वाली रजिस्ट्री में क्यूआर कोड से परखी जाएगी असलियत।

फर्जीवाडे को रोकने के लिए सिस्टम में होगा बदलाव।

: लखनऊ

राजधानी में बस अड्डों की वजह से शहर के अंदर जाम कम करने की कवायद

चारबाग और कैसरबाग बस अड्डों का लोड कम कर आधा किया जाएगा

हाईवे, रिंग रोड पर बनेंगे आठ बस अड्डे।

10 एकड़ में होगा बस अड्डा और वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग भी होगी।

जमीन उपलब्ध कराने के लिए शासन से जिला प्रशासन को भेजा गया पत्र।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और प्रमुख सचिव परिवहन एल वैकेटेश्वर लू की ओर से परिवहन निगम को भी भेजा गया पत्र।

: लखनऊ -

कॉल सेंटर के जरिये होता था नशे का काला कारोबार, 

सॉफ्टवेयर की आड़ में अमेरिका भेज रहे थे ड्रग्स, 

ईडी ने लखनऊ और बाराबंकी में संपत्तियां की जब्त,

विदेश से खातों में आई 23.67 करोड़ की रकम, 

जांच एजेंसी ने 3.24 करोड़ की 11 संपत्तियां जब्त की,

ये संपत्तियां लखनऊ, बाराबंकी और उत्तराखंड में हैं...

: अलीगढ़ -

सेना के कर्नल की बेटी को फंसाकर ठगे 1.21 लाख,

बेटी को प्यार के जाल में फंसाकर ठगे 1.21 लाख,

आरोपी ने लड़की की फोटो और वीडियो किया वायरल, 

रिपोर्ट लिखने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,

अलीगढ़ से खैर से युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा...

*रामपुर* 

*एक कंबल में आजम खान ने गुजारी रात-*

*दूसरे दिन की रात में आजम खान ने खाई दाल-रोटी*

*बैरक नम्बर 1 में 30 कैदियों संग रह रहे आजम खान*

*आज़म खान,अब्दुल्ला आज़म ने जेल से मिले कपड़े पहने*

*2 दिन में आजम से मिलने कोई नहीं आया जेल- जेलअधीक्षक*

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।