उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश ।
  कलाम द ग्रेट न्यूज।  सम्पादक जय शंकर यादव।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश ।

क्या आप जानते हैं।
लखनऊ,                                      रात के १२:२० पर
इस नवरात्रि के पावन पर पर भगवान की महिमा कहेंगे या कुदरत का करिश्मा कहेंगे। क्या धरती पर पाप बढ़ गया है या या पुण्य अधिक होने लगे हैं इससे क्या अनुमान लगाया जा सकता है कि किस कारण यह बारिश हो रही है।
इससे किसान अन्नदाता पर क्या बीत रही होगी क्योंकि धन की खेती लहर लहर रही है दिवाली का पर्व भी पास आ रहा है उनकी खुशियां और चेहरे पर मुस्कान जो थी वह इस बारिश के चलते इस समय क्या होगी। क्या किसान अन्नदाता की खुशियों पर ग्रहण लगेगा की इजाफा होगी इसका कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।
देश में देश में आपदाएं बढ़ती जा रही है फिर भी पाप का कोई सीमा नहीं है ऐसे ही पाप का घड़ा भरता रहा तो देश की पावन धरती पर भूकंप या आपदा का कर से कोई बच पाएगा। यदि बच पाएगा तो कैसे और कब यह तो वही शक्ति जान सकता है जो परमपिता परमेश्वर है जिसके हम सब अधीन है उसी से हम प्रार्थना करते हैं और अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं कि हे ईश्वर हमें और हमारे इस धरती पर रहने वाले सभी जीव प्राणी की रक्षा करें।
और हे मां जगत जननी आप जगत की मां है आप अपनी आंचल और छत्रछाया में हमें और हम सब जैसे जीव प्राणियों को समिति और हम सब की गलतियों की माफी देते हुए मां अपनी आंचल से ढक कर रखना जिससे इन सब आपदाओं का आज हमारे जीवन पर हमारे पालन पोषण पर ना आए।
हे मां मां जगत जननी जगदंबे हम सब आपके अधीन और सदैव आपके आभारी रहना चाहते हैं कि जानकर भी कोई गलती ना हो और अन्नदाताओं की खेती बाड़ी को बचाकर के रखना जिसे सबका जीवन यापन अच्छे से चला रहे और सभी के परिवारों को कासन से बाहर निकालते रहना देवी मां भगवती।
              कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
           kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।