" एशियन गेम्स में महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर सम्पूर्ण भारतीयों को गर्व महसूस करवाया "

" कलाम द ग्रेट न्यूज। सम्पादक जय शंकर यादव "

With our gold medlist India team captainएशियन गेम्स में महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर सम्पूर्ण भारतीयों को गर्व महसूस करवाया है। 

इस टीम में हिमाचल प्रदेश से 5 बेटियों ने भाग लिया था जिसमे शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां कैप्टन रितु नेगी, ऑलराउंडर पुष्पा राणा तथा रेडरी सुषमा शर्मा पहले सात खिलाड़ियों में थी। इन बेटियों का अपने गृह क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

               मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मुझे जिला सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से इन बेटियों का स्वागत व सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सौभाग्य शाली हैं वो मां बाप जिन्होंने ऐसी बेटियों को जन्म दिया जिन्होंने संपूर्ण शिलाई वासियों को गौरवांवित करवाया। 

             इस स्वागत कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मैं जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा जी को बधाई देता हूं जिनके अथक प्रयासों से शिलाई में कबड्डी की एक अलग पहचान बनी है साथ ही बधाई देता हूं जिला सिरमौर कबड्डी संघ के महा सचिव GS Negi जी को जो हमेशा खेल मैदान में इन खिलाड़ियों के साथ डटे रहते हैं।

        अंत में मैं विशेष आभार प्रकट करता हूं चुड़ेश्वर सेवा समिति इकाई शिलाई का जिन्होंने तन, मन और धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारा सहयोग किया खास कर समिति के अध्यक्ष हमारे आदर्श गुरु श्री सूरत सिंह चौहान जी का साथ ही धन्यवाद करता हूं हिमालयन क्लब शिलाई और व्यापार मण्डल शिलाई का जो हमेशा ही हमारे सामाजिक कार्यों में हमारे साथ खड़े रहते हैं।

      दिल से आभार उन सभी साथियों का भी करता हूं जो पर्दे के पीछे रहकर दिल से हमारे साथ खड़े रहते हैं तथा जो गुप्त रूप से निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाते है तथा मेरे छोटे से संदेश से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।


Popular posts
*सांसद खेल महाकुंभ तीन का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का झिनकू लाल त्रिवेदी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी में हुआ अब उद्घाटन*
Image
*नगर पंचायत नगर बाजार में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का आयोजन 18,19 व 20 दिसंबर को होगा- राणा दिनेश प्रताप सिंह*
Image
*पुलिस अधीक्षक नें ग्राम प्रहरियों को शीतकालीन वस्त्र प्रदान किये*
Image
*क्षेत्राधिकार कलवारी ने किया नगर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण दिए निर्देश*
Image
*सभी तहसीलदार एक वर्ष से अधिक के लंबित मुकदमों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण करें - जिलाधिकारी*
Image