यूपी में जल्द आ सकती आईएएस व पीसीएस तबादला सूची।

 लखनऊ...   पत्रकार यश प्रताप यादव।

यूपी में जल्द आ सकती आईएएस व पीसीएस तबादला सूची।

शासन स्तर पर लंबे समय से रिक्त विभागों को मिल सकते हैं अध्यक्ष !

साथ ही कई जिलों के डीएम व सीडीओ, एडीएम स्तर के प्रशासनिक अधिकारी बदले जा सकते हैं।

यूपी में आईएएस व पीसीएस के संभावित फेरबदल को लेकर नियुक्ति विभाग में मंथन जारी।

माना जा रहा है कि नवरात्रि से पूर्व आ सकती है आईएएस व पीसीएस की तबादला सूची...

यूपी में इस समय निम्न विभागों में विभागाध्यक्ष के पदों पर आईएएस की तैनाती का इंतजार है-

पंचायतीराज : निदेशक पंचायतीराज व स्वच्छ भारत मिशन के पद पर आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय की तैनाती थी. उपाध्याय का अगस्त में सचिव रेरा के पद पर तबादला हो गया. अब इस पद की जिम्मेदारी अपर निदेशक राज कुमार के पास है।

राज्य पोषण मिशन : यहां के निदेशक आईएएस कपिल सिंह थे. इसी वर्ष मई में उनका तबादला एसीईओ यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर हो गया. तब से यह पद बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में है।

निबंधक सहकारिता : आईएएस बीएल मीना जून 2021 में प्रमुख सचिव सहकारिता बने. तब से उनके पास इस पद का अतिरिक्त प्रभार है।

रजिस्ट्रार चिट्स एंड फंड्स : अगस्त 2018 में आईएएस आईपी पांडेय रजिस्ट्रार चिट्स एंड फंड्स के पद से हटाए गए थे. तब से वित्त विभाग में विशेष सचिव समीर इस पद को अतिरिक्त प्रभार के रूप में देख रहे हैं...

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।        

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।