कलाम द ग्रेट न्यूज। पत्रकार यश यादव लखनऊ।
पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक श्री चंद्र वीर रमण ने कटरा और रामघाट रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया
गोरखपुर, 12 अक्टूबर 2023: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चंद्र वीर रमण ने 12 अक्टूबर, 2023 को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री रंजन यादव एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) श्री राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति श्री राघवेन्द्र कुमार व मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ कटरा स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं एवं संरक्षा कार्यों का एवं रामघाट स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबंधक श्री चन्द्र वीर रमण ने कटरा स्टेशन पर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
इसके पश्चात रामघाट हाल्ट स्टेशन पर महाप्रबन्धक श्री रमण ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्याे का गहन अवलोकन किया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को रामघाट हाल्ट पर किए जा रहे उन्नत कार्याे के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सतह के अपग्रेडेशन एवं उच्चीकरण, यात्री विश्रामालय व प्रसाधनों का आधुनिकीकरण तथा प्लेटफार्म शेड का कार्य तीव्र गति से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।
फोटो परिचय- फोटो नं. 01 एवं 02- कटरा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबन्धक श्री चंद्र वीर रमण।
फोटो परिचय- फोटो नं. 03 एवं 04- रामघाट स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण
करते हुए महाप्रबन्धक श्री चंद्र वीर रमण।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02
गोरखपुर, 12 अक्टूबर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस एवं 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव अगले आदेश तक पानागढ़ स्टेशन पर 02 मिनट के लिए प्रदान किया जायेगा।
- हावड़ा से 18 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस पानागढ़ स्टेशन पर 00.19 बजे पहुँचकर 00.21 बजे प्रस्थान करेगी।
- सियालदह से 18 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस पानागढ़ स्टेशन पर 16.39 बजे पहुँचकर 16.41 बजे प्रस्थान करेगी।
- बलिया से 18 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस पानागढ़ स्टेशन पर 23.31 बजे पहुँचकर 23.33 बजे प्रस्थान करेगी। (पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
गोरखपुर, 12 अक्टूबर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा आमामी त्योहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05577/05578 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा सप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 24 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से तथा 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को अम्बाला कैंट से 03 फेरों के लिए चलाई जाएगी। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05577 सहरसा-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी 24 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.30 बजे, मानसी से 20.14 बजे, खगड़िया से 20.26 बजे, हसनपुर रोड से 21.07 बजे, समस्तीपुर से 21.55 बजे, दरभंगा से 23.10 बजे, कमतौल से 23.37 बजे, दूसरे दिन जनकपुर रोड से 00.12 बजे, सीतामढ़ी से 00.55 बजे, बैरगनिया से 01.42 बजे, रक्सौल से 02.35 बजे, नरकटियागंज से 03.35 बजे, बगहा से 04.17 बजे, गोरखपुर से 07.45 बजे, सीतापुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 18.00 बजे तथा सहारनपुर से 21.40 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 23.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05578 अम्बाला कैंट-सहरसा विशेष गाड़ी 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को अम्बाला कैंट से 03.40 बजे प्रस्थान कर सहारनपुर से 05.10 बजे, मुरादाबाद से 09.10 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बगहा से 23.22 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.15 बजे, रक्सौल से 01.40 बजे, बैरगनिया से 02.45 बजे, सीतामढ़ी 03.25 बजे, जनकपुर रोड से 03.47 बजे, कमतौल से 04.12 बजे, दरभंगा से 04.50 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, हसनपुर रोड से 06.55 बजे, खगड़िया से 08.00 बजे, मानसी से 08.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 08.44 बजे छूटकर सहरसा 09.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा शयनयान श्रेणी के 10 कोचो सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। (पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04
गोरखपुर, 12 अक्टूबर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05077/05078 गोंडा-तुलसीपुर-गोंडा डेमू अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन 15 से 29 अक्टूबर, 2023 तक गोंडा से तथा 16 से 30 अक्टूबर, 2023 तक तुलसीपुर से किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05077 गोंडा-तुलसीपुर डेमू अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15 से 29 अक्टूबर, 2023 तक गोंडा से 21.50 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर से 22.07 बजे, इंटियाथोक से 22.33 बजे, भवानीपुर कलाँ से 22.42 बजे, बलरामपुर से 22.54 बजे, झारखण्डी से 23.01 बजे, गैंजहवा से 23.11 बजे, कौवापुर से 23.28 बजे तथा लक्ष्मनपुर हाल्ट से 23.35 बजे छूटकर तुलसीपुर 23.55 बजे पहुँचेगी।
05078 तुलसीपुर-गोंडा डेमू अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 16 से 30 अक्टूबर, 2023 तक तुलसीपुर से 03.15 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मनपुर हाल्ट से 03.23 बजे, कौवापुर से 03.32 बजे, गैंजहवा से 03.43 बजे, झारखण्डी से 03.52 बजे, बलरामपुर से 04.00 बजे, भवानीपुर कलाँ से 04.10 बजे, इंटियाथोक से 04.21 बजे तथा सुभागपुर से 04.40 बजे छूटकर गोंडा 05.00 बजे पहुँचेगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-05
गोरखपुर, 12 अक्टूबर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा यार्ड के ब्लॉक लिये जाने के कारण निरस्त की गई गाड़ियों का संचलन बहाल कर दिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
बहाल की गई गाड़ियाँ-
- छपरा से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस का संचलन पूर्ववत किया जायेगा। यह गाड़ी छपरा के स्थान पर एकमा से चलाई जायेगी तथा छपरा-एकमा के मध्य निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस का संचलन पूर्ववत छपरा तक किया जायेगा।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-06
गोरखपुर, 12 अक्टूबर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक कार्य हेतु बुढ़वल-सीतापुर खण्ड के बुढ़वल-सुन्धियामऊ स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- दरभंगा से 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 05537 दरभंगा-दौराई विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- दौराई से 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 05538 दौराई-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।