ब्रेन स्ट्रोक (लकवा) में जरूरी 'आरटीपीए इंजेक्शन' केजीएमयू और लोहिया जैसे अस्पतालों को मिलना बंद !

 लखनऊ...    पत्रकार यश प्रताप यादव।

ब्रेन स्ट्रोक (लकवा) में जरूरी 'आरटीपीए इंजेक्शन' केजीएमयू और लोहिया जैसे अस्पतालों को मिलना बंद !

ब्रेन स्ट्रोक (लकवा) से मरीजों को बचाने के लिए पहले 4.5 घंटे में आरटीपीए इंजेक्शन लगना जरूरी है. सरकार की ओर से अब तक यह इंजेक्शन संस्थानों को मुफ्त में दिया जाता था. लेकिन अब केजीएमयू, लोहिया समेत सभी मेडिकल कॉलेजों में यह इंजेक्शन मिलना बंद हो गया है. इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपये होने के कारण यह गरीब मरीजों की पहुंच से बाहर है. ऐसे में जो लकवा से बच भी सकते है वो भी इसके शिकार हो रहे है।

केजीएमयू के न्यूरॉलजिस्ट डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक आने के साढ़े चार घंटे में मरीज अस्पताल आ जाता है तो उसे आरटीपीए इंजेक्शन लगाया जाता है।

इस इंजेक्शन से ब्रेन का क्लॉट डिजॉल्व हो जाता है. ऐसे में जो हिस्सा लकवा मारता है वो ठीक होने लगता है. पहले यह इंजेक्शन फ्री में हमें सरकार की ओर से मिलता था. लेकिन अब वो बंद हो गया है. ऐसे में हॉस्पिटल रिवॉल्वर।
ग फंड (एचआरएफ) में यह इंजेक्शन मौजूद है लेकिन उसके लिए मरीजों को पैसे देने पड़ते हैं।

*आयुष्मान का अप्रूवल भी आता है एक दिन बाद.*

मरीज के भर्ती होने के एक से दो घंटे में ही इंजेक्शन लगाने की जरूरत होती है. ऐसे वह मरीज जिनका आयुष्मान कार्ड बना होता है, उन्हें भी उस योजना से यह इंजेक्शन नहीं मिल पाता है, क्योंकि आयुष्मान के लिए पहले अप्रूवल भेजना होता है. इसमें 24 घंटे लग जाते हैं. जब तक अप्रूवल आता है तब तक बहुत देर हो जाती है. छह घंटे बीत जाने के बाद यह इंजेक्शन काम नहीं करता. उसके बाद सिर्फ इंटरवेशनल प्रोसीजर कर के ही क्लॉट निकाला जा सकता है. यह भी काफी महंगा इलाज है...

           कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com. 

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image