बाराबंकी के व्यापारी ने खाकी पर लगाया आरोप।

बाराबंकी *     पत्रकार यश प्रताप यादव।

बाराबंकी के व्यापारी ने खाकी पर लगाए आरोप।

कोतवाल ने बिना बात के बेल्ट-बूट और पट्टों से पीटा।

अधमरा करके लॉकअप में किया बंद।

2 सिपाहियों संग मिलकर उसे बेल्ट-बूट, लात, घूसों और पट्टों से पीटा।

कोतवाल ने उसे लॉकअप में बंद कर दिया. 

कारण था किउसकी गाड़ी में दूसरी ने टक्कर मार दी थी. 

जिसके बाद उनका दूसरी गाड़ी चला रहे लोगों से हुआ था विवाद।

कोतवाल उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले आए. 

अपने चैंबर में युवक के साथ की पुलिसकर्मियों ने मारपीट. 

पीड़ित ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई थी।

कोतवाल के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई नहीं की।

एडीजी जोन लखनऊ के पास पीड़ित इंसाफ मांगने पहुंचा. 

पीड़ित ने कहा अगर नहीं मिलता इंसाफ तो जाएंगे सीएम के पास।

योगी आदित्यनाथ के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे...

कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number:-9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।