चारपाई बिछाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट ।

 कलाम द ग्रेट न्यूज ।  संवाददाता कृष्ण कांत।

चारपाई बिछाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट 

बस्ती --10/10/23। नगर थाना अंतर्गत चारपाई बिछाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट इसके संबंध में प्रार्थनी किताबुनिशा पत्नी अनवर अली ग्राम महमूदपुर निवासी ने थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि विपक्षी उनके घर में घुसकर लात घूसा मूका व लाठी डंडे से मारपीट किया सामान नुकसान जिसके आधार पर पुलिस ने अभियुक्त 

1--अजमेरूनिशा पत्नी असगर अली

2--शाहिल पुत्र असगर अली

3---शोहिल पुत्र असगर अली खिलाफ  मु0अ0स0282/23धारा323/506/427 पंजीकृत किया।

             कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।