सरदार पटेल संदेश यात्रा को लेकर हुई बैठक कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रूपरेखा।

" कलाम द ग्रेट न्यूज "   संवाददाता  कृष्णकांत  "

सरदार पटेल संदेश यात्रा को लेकर हुई बैठक कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रूपरेखा।

31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर बृजेश पटेल के नेतृत्व में सरदार पटेल संदेश यात्रा का आयोजन किया गया है।बैठक के दौरान बृजेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल संदेश यात्रा की शुरूआत होटल औराइन से शुरू होगी, सभी साथी बड़ेवन स्थिति होटल औराइन में एकत्रित होंगे यहां से निकलकर सरदार पटेल संदेश यात्रा फौव्वारा तिराहा, रोता होते हुए रोडवेज पहुचेगों वहां से गाँधीनगर होते हुए झंडा चौराहा से अमहट घाट के निकट पहुँचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा एवं कार्यक्रम का समापन होगा।बृजेश पटेल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को जागरूक करना है ।बैठक के दौरान बृजेश पटेल, प्रभाकर वर्मा, राहुल पटेल, अभिषेक चौधरी, अजय चौधरी, डीके , रामचंद्र यादव, दीवान चंद्र पटेल, सर्वेश चौधरी, रवि चौधरी, शिव शंकर, अशोक चौधरी, शिव सहाय चौधरी, दिवाकर पाल, विनय चौधरी, दुर्गेश पटेल, राजेश चौधरी, इंद्रेश चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।