आगरा... पत्रकार यश प्रताप यादव।
थाना ताजगंज क्षेत्र फतेहाबाद रोड स्थित छत रेस्टोरेंट में महिलाओं साथ छेड़छाड़ के साथ बनाई गई आपत्तिजनक वीडियो।
परिवार के सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर परिवार गया था छत रेस्टोरेंट बर्थडे पार्टी मनाने।
वहीं रेस्टोरेंट में महिलायें गयी थीं टॉयलेट तो कुछ दबंग मनचले महिला वाशरूम में घुस गये, बनाने लगे महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो।
महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाने पर महिलाओं ने विरोध किया. दबंग नितिन चाहर और उसके साथियों ने महिलाओं साथ की हाथापाई।
वहीं वाशरूम से शोर शराबा सुन महिलाओं का परिवार व अन्य लोग पहुँचे तो दबंग नितिन चाहर ने सभी को धमकाना शुरू कर दिया।
जब रेस्टोरेंट के मैनेजर से पूरे मामले की शिकायत की गई तो मैनेजर भी निकला दबंग नितिन चाहर का गुर्गा. उसने पूरे परिवार को रेस्टोरेंट में ही बना दिया बंधक।
परिवार वालों ने 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद लेना चाही तो डायल 112 से संपर्क नहीं हो पाया।
वहीं परिवार के एक सदस्य ने एक एसीपी रैंक के अधिकारी से संपर्क कर पुलिस की मदद ली जिसके बाद परिवार रेस्टोरेंट मैनेजर की कैद से निकल पाया।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को देख नितिन चाहर और उसके दबंग साथी मौके पर पुलिस को देखकर हुए फरार।
फिलहाल परिवार की तरफ से पूरी घटना की जानकारी थाना ताजगंज पर तहरीर के रूप में दे दी गयी है।
कल देर रात की घटना बताई जा रही है. थाना ताजगंज क्षेत्र छत रेस्टोरेंट की...
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 ,
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।