पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव JPNIC बिल्डिंग के भीतर दीवार फांदकर प्रवेश कर गए।

लखनऊ* पत्रकार यश प्रताप यादव।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश JPNIC बिल्डिंग के भीतर दीवार  फांदकर प्रवेश कर गए।

: लखनऊ में अचानक हुए घटनाक्रम में अखिलेश यादव JPNIC बिल्डिंग के भीतर दीवार  फांदकर प्रवेश कर गए.

प्रशासन और पुलिस ने यहां अखिलेश यादव के आने पर रोक लगा रखी थी।

आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है. और यह कॉम्प्लेक्स अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में बनवाया था जो आज भी आधा अधूरा पड़ा है.

JPNIC में जय प्रकाश नारायण की ऊंची प्रतिमा लगी हुई है. अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ हो सकती है एफआईआर, लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से JPNIC पर लगाए गए ताले के बावजूद गेट फ़ांड कर अंदर पहुंचने के मामले में एफआईआर करने की तैयारी।

             कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।