" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 71175
*सांसद व जिलाधिकारी ने शहरी काशीराम आवासीय कॉलोनी के 67 पात्रों को आवंटन पत्र वितरित किया*
बस्ती 21 नवम्बर 23.
कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद हरीश द्विवेदी व जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने संयुक्त रूप से काशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास कुल 67 पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह आवास उ.प्र सरकार की मंशानुरूप पात्र जरूरतमंद को दिया गया है।
उन्होने बधाई देते हुए कहा कि जिसको आवास का आवंटन प्राप्त हो गया है वही व्यक्ति वहॉ पर निवास करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवंटन प्राप्त लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपने आवास में ही निवास करें और खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
उन्होने कहा कि इसके सत्यापन हेतु समय-समय पर अभियान भी चलाया जायेंगा, अगर किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाई गयी तो आवंटित लाभार्थी के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ आवास आवंटन भी निरस्त किया जायेंगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, जनप्रतिनिधि व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।