*डीएम के निर्देश पर अधिकारीयों नें काशीराम आवास का किया निरिक्षण*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 9721071175

*डीएम के निर्देश पर अधिकारीयों नें काशीराम आवास का किया निरिक्षण*

बस्ती 15 नवम्बर23.

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक,परियोजना अधिकारी डूडा, उप जिलाधिकारी सदर,खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा जिले में स्थित  माननीय काशीराम शहरी योजना के अंतर्गत निर्मित 1000 आवासों का निरीक्षण कियागया |

उन्होंने निरिक्षण के दौरान 283 कमरों में ताला बंद पाया  ,59 किराए पर है, 27 खाली हैं, 63 आवास में आवंटित व्यक्ति के स्थान पर दूसरे लोग रह रहे हैं। 26 व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया हुआ है इस प्रकार कुल 458 आवास ऐसे पाए गए।

जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया है कि आवासों का सत्यापन करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 जिलाधिकारी ने बताया है कि पुनः 370 आवास माननीय काशीराम शहरी योजना के अंतर्गत अनुमोदन किया गया जिलाधिकारी ने  परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया है कि आवास आवंटन के लिए पुन:आवेदन प्राप्त किया जाए।

   आवदेनकर्ता आवास निराश्रित विधवाओं, निराश्रित  विकलांग एवं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले शहरी गरीब नागरिकों को उपलब्ध कराये जायेंगे।

3 श्रेणियों के समस्त आवंटियों में से 23 प्रतिशत भवन अनुसूचित जाति,जनजातियों को आवंटित किये जायेंगे, 27 प्रतिशत भवन पिछड़े वर्गों के लिए तथा शेष 50 प्रतिशत भवन सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित किये जायेंगे ।

 लाभार्थियों को आवासीय भवन निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।

विकलांगों को अनिवार्य रूप से ग्राउण्ड फ्लोर पर आवासीय भवन आवंटित किये जायेंगे। गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्ति ही आवंटन हेतु अर्ह होंगे। इसकी पुष्टि के लिए पंजीकरण आवेदन के साथ आवेदक को बी०पी०एल० प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

 आवेदक द्वारा आवेदन के साथ ही निर्धारित आरक्षित श्रेणी की पात्रता से संबंधित प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। निराश्रित विकलॉग एवं निराश्रित विधवाओं की पात्रता हेतु भी प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

              कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

           kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image